एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार नहीं बल्की दो बार बुरी तरह मात दी। सुपर फोर में खेले गए दूसरे मैच में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से ज्यादा उनके रिएक्संस की चर्चा रही, जिस तरीके से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर अजीबोंगरीब इशारे किए। वहीं अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बुधवार को कहा कि जब भी वह पाकिस्तान की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे, तो पूरी ताकत से खेलेंगे और जरूरत पड़ी तो अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।
शाहीन अफरीदी का यह बयान उन आलोचनाओं के जवाब में आया, जिनमें कहा जा रहा था कि 2025 एशिया कप में भारत के खिलाफ उनकी जमकर धुलाई हुई। अफरीदी ने यह बात रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के बाद कही, जिसमें उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने बताया कि भले ही यूएई की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हैं, लेकिन उन्होंने पिछले सात मैचों में से पाँच में कम से कम एक विकेट जरूर लिया है। सिर्फ भारत के खिलाफ खेले गए दो मैचों में ही उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
दे सकते हैं जान...
नई गेंद से ज्यादा स्विंग न मिलने की वजह से भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ आक्रामक खेल रहे हैं और उनकी गेंदबाजी की विविधताओं का अच्छे से सामना भी कर रहे हैं। इसके बावजूद अफरीदी का आत्मविश्वास बरकरार है। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दिखा पाएंगे, तो अफरीदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – "क्या आप मुझे टीम से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं?" उन्होंने आगे कहा – "अगर शाहीन अफरीदी पाकिस्तान से खेलेगा, तो वह अपनी जान तक दे सकता है।"
अफरीदी के लिए अब तक खास नहीं रहा एशिया कप
शाहीन अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में अब तक खास प्रदर्शन न कर पाने पर अपने साथी तेज गेंदबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा, "मेरा काम टीम को दी गई भूमिका निभाना है, चाहे वह बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी। फर्क नहीं पड़ता कि मैं घायल हूँ या बीमार, मेरा मकसद हमेशा टीम का हौसला बढ़ाना और अच्छा प्रदर्शन करना है।" अफरीदी ने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि हम जीत नहीं रहे, हम जीते हैं, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ जीत नहीं मिली। मुझे नहीं लगता कि हमारे तेज गेंदबाज कमजोर हैं। टी20 में बल्लेबाजों को अच्छी पिच पर रन बनाना आसान होता है। हाँ, हमें अपनी गेंदबाज़ी में और विविधता लाने की ज़रूरत है, और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।