Credit Cards

IND vs PAK Preview: भारत-पाकिस्तान के मैच में मौसम डालेगी खलल? प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक...जानें यहां

IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच ने मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। टॉस के समय दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा न तो हाथ मिलाते नजर आए और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान किया। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं दिखा

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview: एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमने सामने होंगे।

IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview:  एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमने सामने होंगे। सुपर-4 में दोनों देशों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह फिर से रोमांच से भरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी

पिछले हफ्ते दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। यह जीत भारत के लिए आसान रही और उसने पड़ोसी मुल्क को अपनी ताकत दिखाई थी वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान को भले ही भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में टीम ने ग्रुप स्टेज के बाकी मैचों में बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल की। इसी दम पर पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत एक बार फिर पाकिस्तान को मात देगा या फिर पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेकर टूर्नामेंट को और रोमांचक बना देगायह मुकाबला दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है

भारतीय टीम ने नहीं मिलाया था हाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच ने मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरींटॉस के समय दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा  तो हाथ मिलाते नजर आए औरही टीम शीट का आदान-प्रदान कियामैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं दिखाभारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिएइसी मुद्दे पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की, लेकिन उसकी एक ना चलीअब जबकि अगले मुकाबले में फाइनल की टिकट दांव पर है, हालात और भी दिलचस्प हो गए हैंदोनों टीमों पर दबाव भी होगा और नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि कौन सी टीम इस बड़े मौके पर बेहतर प्रदर्शन करती है


ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पर होगी। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जबकि विकेटकीपर संजू सैमसन को चौथे नंबर पर मौका मिलने की संभावना है। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे टीम को मजबूती देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अहम रहेंगे, वहीं गेंदबाजी एक्शन की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती कर सकते हैं।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इनके बाद फखर जमान और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस बैटिंग क्रम को मजबूती देंगे। कप्तान सलमान आगा और हसन नवाज मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों के साथ फहीम अशरफ और अबरार अहमद टीम को संतुलन देंगे।

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफ़रीदी, फाहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर खेले गए टी20 मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर करीब 139 रन रहा है। यह आंकड़ा बताता है कि यहां मैच लो-स्कोरिंग हो सकता है। ऐसी परिस्थितियों में तेज़ गेंदबाजों के बजाय स्पिनरों की अहमियत बढ़ जाती है। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी और प्रभावी स्पिनर मौजूद हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ये तीनों खिलाड़ी पिच की धीमी गति का फायदा उठाकर विरोधी बल्लेबाज़ों को रोकने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

मौसम बिगाड़ेगा खेल

दुबई में होने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए मैच बिना रुकावट के पूरा हो सकेगा। तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नमी (ह्यूमिडिटी) करीब 62% तक होगी, जो बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों की परीक्षा लेगी। हल्की हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्तार करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। कुल मिलाकर, मौसम खेल में बाधा नहीं डालेगा, लेकिन गर्म और उमस भरे हालात खिलाड़ियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं।

कहादेखें मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर 4 क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर होगी। एशिया कप क्रिकेट का सीधा प्रसारण भारत में Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 1 HD, Sony Sports Ten 5 और Sony Sports Ten 5 HD टीवी चैनलों पर होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।