India vs Pakistan Final : एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदहबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने 'प्लेन सेलिब्रेशन' किया। बता दें कि, इससे पहले सुपर-4 के एक मुकाबले में हारिस रऊफ को बाउंड्री लाइन पर कुछ इसी तरह का इशारा करते देखा गया था।
बता दें कि, बुमराह ने कुल 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने इस दौरान रऊफ के अलावा मोहम्मद नवाज को भी अपना शिकार बनाया।
Jasprit Bumrah not holding back Haris Rauf's jet has been crushed in Dubai #INDvPAKpic.twitter.com/LXgSTvVODs
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 28, 2025
भारतयी गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप फाइनल में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया। अब भारत को खिताब जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा चमके कुलदीप यादव, जिन्होंने 4 विकेट झटके। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने चौथे ओवर में लगातार तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी साहिबजादा फरहान ने खेली, जिन्होंने 38 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा ने कैच किया।
कुलदीप यादव का चला जादू
कुलदीप ने 13वें ओवर में सईम अयूब (14) को आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को शून्य पर और बाद में हुसैन तलत (1) को भी पवेलियन भेजा। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी कुलदीप का शिकार बने, जबकि फखर जमान (46 रन) वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए।
पारी के अंत में कुलदीप ने शाहीन अफरीदी, और जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर पाकिस्तान की पारी समेट दी। विकेट लेने के बाद बुमराह ने प्लेन क्रैश जैसा इशारा भी किया, जो चर्चा का विषय बन गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।