इस बार का एशिया कप अबतक काफी विवादों वाला रहा है और फाइनल में भी इसका काफी असर देखनो को मिल रहा है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ इस बार सुर्खियों में आ गए। हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने फाइनल में भारतीय राष्ट्र गान का अपमान कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने शर्मनाक हरकत
मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान समारोह के लिए लाइन में खड़ी थीं। सबसे पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा और फिर भारत का। प्रोटोकॉल के अनुसार, इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सावधान मुद्रा में खड़ा रहना चाहिए था। भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा करते दिखे, लेकिन कैमरों ने शाहीन और हारिस को भारत का राष्ट्रगान बजते समय आराम से बातचीत करते करते नजर आए।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों ने इसे “अपमानजनक व्यवहार” कहा और कड़ी आलोचना की। फैंस का मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच और खासकर फाइनल मुकाबले में बिल्कुल अनुचित था।
फाइनल में हुआ बवाल
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 फाइनल की शुरुआत ही विवादों और ड्रामे से घिरी रही। सबसे पहले टॉस का नज़ारा बिल्कुल अलग था। इस बार रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया, जबकि पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान अली आगा से बातचीत का जिम्मा वकार यूनिस ने संभाला। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदहबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने 'प्लेन सेलिब्रेशन' किया। बता दें कि, इससे पहले सुपर-4 के एक मुकाबले में हारिस रऊफ को बाउंड्री लाइन पर कुछ इसी तरह का इशारा करते देखा गया था। बता दें कि, बुमराह ने कुल 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने इस दौरान रऊफ के अलावा मोहम्मद नवाज को भी अपना शिकार बनाया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।