Credit Cards

IND vs PAK: सूर्या ने सलमान से नहीं मिलाया हाथ, पाक नेशनल एंथम के दौरान हुआ कांड! भारत बनाम पाकिस्तान मैच की ठंडी रही शुरुआत

IND vs PAK: देशों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तो सभी ने उम्मीद की थी कि एक औपचारिक हैंडशेक होगा। लेकिन कमेंटेटर रवि शास्त्री द्वारा परिचय दिए जाने के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोई भी अभिवादन नहीं किया और सीधे खड़े रहे।

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
भारत-पाक मैच से पहले ही मैदान और मैदान के बाहर, दोनों जगह खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला

IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हमेशा से सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और तनाव का जबरदस्त मिश्रण रहा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद एशिया कप में पाकिस्तान से भारत के मैच को लेकर देश भर में विरोध देखने को मिला है। इस बार मैच से पहले ही मैदान और मैदान के बाहर, दोनों जगह खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए, फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मैच को रद्द करने की मांग तक कर डाली। और तो और, जब खेल शुरू भी नहीं हुआ था, तब भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने पूरे माहौल को गरमा दिया।

कप्तान सूर्या ने नहीं किया हैंडशेक

टॉस के दौरान जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। जब दोनों देशों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तो सभी ने उम्मीद की थी कि एक औपचारिक हैंडशेक होगा। लेकिन कमेंटेटर रवि शास्त्री द्वारा परिचय दिए जाने के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोई भी अभिवादन नहीं किया और सीधे खड़े रहे। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी कोई पहल नहीं की। उन्होंने भी बिना हाथ मिलाए ही टीम शीट अंपायर को दी और वापस लौट गए। इसने मैच से पहले ही माहौल को और गरमा दिया।


पाक नेशनल एंथम में बजा दिया दूसरा गाना

इसके बाद हुआ असली 'कांड'! जब पाकिस्तान की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी थी, तो अचानक डीजे ने एक जोरदार और तेज गाना बजा दिया। प्लेयर्स और फैंस, दोनों ही हैरान रह गए। कुछ फैंस ने तो मैदान में ही अपनी नाराजगी दिखाते हुए हूटिंग शुरू कर दी, जबकि कुछ लोग हंसने लगे। आयोजकों ने तुरंत म्यूजिक बंद किया और राष्ट्रगान फिर से शुरू किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

दोनों देशों के चल रहे तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। कप्तान सूर्या के रिएक्शन ने यह साफ कर दिया कि यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें दोनों देशों के बीच की मौजूदा कड़वाहट भी साफ झलक रही है।

India vs PAK Live Score Asia Cup 2025: अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, सलमान लौटे पवेलियन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।