IND vs SA: सख्त पहरे के बीच होगा भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला, दिल्‍ली धमाके के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं कोलकाता को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 19 नवंबर तक खेला जाएगा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के इर्डन गार्डन में होगी। वहीं दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में चौकसी बढ़ा दी है। वहीं कोलकाता को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी के चलते कोलकाता के ईडन गार्डन्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 14 नवंबर से शुरू होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच के लिए कोलकाता पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किए हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 19 नवंबर तक खेला जाएगाइसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैंसोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, जिसके बाद सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए हैं

हाई अलर्ट पर कोलकाता

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली में हुए विस्फोट को देखते हुए विशेष और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “स्थानीय पुलिस के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को भी तैनात किया जाएगा।" ईडन गार्डन्स के आसपास का इलाका और पश्चिम बंगाल विधानसभा, राजभवन, कलकत्ता हाई कोर्ट तथा आकाशवाणी जैसे अहम सरकारी संस्थान सुरक्षा के विशेष घेरे में रखे गए हैं।


बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भारत और साउथ अफ्रीका टीमों के होटलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कालीघाट मंदिर जाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। ईडन गार्डन्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम के बाहर से लेकर अंदर तक तीन स्तरों पर निगरानी रखी जाएगी। हर दर्शक की जांच मेटल डिटेक्टर और स्कैनर से की जाएगी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। किसी को भी बैग या प्रतिबंधित सामान लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें दिल्ली में विस्फोट की जांच की जा रही है, जिससे ये पता चल सके कि ये हादसा था या किसी साजिश के तहत किया गया धमाका। हालांकि, एहतियात के तौर पर देश के बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी अहम जगहों और स्टेडियमों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। घटना के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगा, ताकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की सारी तैयारियां तय की जा सकें।

Shreyas Iyer Health update: 'ऑक्सीजन लेवल 50 तक गिर गया था' SA के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर, आया बड़ा अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।