India vs South Africa Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करके आ रही है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स 2019 के बाद पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2024 में केपटाउन में हुआ था, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीता था। पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं।
साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में खेले गए 19 टेस्ट मैचों में से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में आखिरी टेस्ट 2019 में रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रन से जीत हासिल की थी। पिछले 5 टेस्ट में भारत ने सभी मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका एक भी नहीं जीत सका।
कब शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। मुकाबले का टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले किया जाएगा।
कहां पर देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।