Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 14 नवंबर को होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, लोग अंग्रेजी बोलने को ही कप्तानी का पैमाना मानते हैं। अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इस पर लेकर खुलकर बात की है।
कप्तानी पर अक्षर ने कही ये बड़ी बात
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि कई लोग मानते हैं कि, किसी कप्तान की लीडरशिप उसके व्यक्तित्व या अंग्रेजी अच्छी बोलने की क्षमता से जुड़ी होती है, जबकि ऐसा नहीं है। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले अक्षर ने बताया कि एक अच्छे कप्तान की पहचान उसकी इस क्षमता से होती है कि वह अपने खिलाड़ियों को कितना समझता है और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवा पाता है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग क्रिकेटरों को सिर्फ उनकी बोलने की शैली की वजह से कम आंक लेते हैं, जबकि असली नेतृत्व मैदान पर दिखता है, भाषा में नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है अक्षर
ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग अक्सर गलत धारणा बना लेते हैं। अक्षर ने बताया, “लोग कहते हैं कि वह कप्तानी के लायक नहीं है क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं बोलता। वो कैसे बात करेगा? लेकिन कप्तान का काम सिर्फ बोलना नहीं होता। असली काम है हर खिलाड़ी को समझना- उसकी ताकत, उसकी कमजोरी और उससे सबसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना।”
अक्षर पटेल का मानना है कि एक अच्छे कप्तान को लेकर लोगों की सोच अक्सर गलत दिशा में चली जाती है। उन्होंने कहा कि फैंस और आलोचक कई बार यह मान लेते हैं कि कप्तान बनने के लिए अच्छा व्यक्तित्व और अच्छा अंग्रेजी बोलना जरूरी है, जबकि यह सच नहीं है। अक्षर ने बताया, “यह सब लोगों की अपनी बनाई हुई धारणाएं हैं। मैंने इस साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और लोगों ने मेरी काफी तारीफ की। अगर ऐसे ही बदलाव होते रहे, तो आगे और भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।”
पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं अक्षर
अक्षर ने बताया कि आज के समय में दिखावा, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया की मौजूदगी लोगों की राय पर बड़ा असर डालती है। उन्होंने कहा, “आज सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि लोग क्या देख रहे हैं और मीडिया क्या दिखा रहा है। आप सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय हैं, कैसे बात करते हैं—इन्हीं के आधार पर लोग आपको जज करते हैं। अब तो हर कोई अपनी राय देता है—कौन सक्षम है, कौन नहीं, किसे कप्तान बनाना चाहिए और किसे नहीं।”
बता दें, अक्षर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी संभावना है। अगर वह खेलते हैं, तो फरवरी 2024 के बाद ये उनका पहला टेस्ट मैच होगा।