India vs South Africa: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। ईडन गार्डन्स छह साल बाद फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस बार मौसम भी पूरी तरह साथ देता दिख रहा है। आइए जानते हैं कैसा होगा भारत और साउथ अफ्रीका के पहले मुकाबले की पिच, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?
कैसा होगा पहले मुकाबले में मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के पांचों दिनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। सुबह का तापमान करीब 18 डिग्री रहेगा और दिन में 28 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे मौसम काफी आरामदायक रहेगा। नवंबर में कोलकाता की आर्द्रता लगभग 60 से 70 प्रतिशत रहती है, लेकिन दोपहर की हल्की हवाएं चलेगी। शुरुआती दिनों में सुबह थोड़ी धुंध हो सकती है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। ऐसे में क्रिकेट फैन्स निश्चिंत रह सकते हैं कि बारिश या खराब रोशनी मैच में रुकावट नहीं डालेगी।
आखिरी बार कब हुआ था टेस्ट मैच
कोलकाता में पहले मैच को लेकर लोगों में एक्साईमेंट साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि ईडन गार्डन्स 2019 के बाद पहली बार लाल गेंद वाला टेस्ट मैच आयोजित करने जा रहा है। मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए खिलाड़ी और दर्शक पूरे पांच दिनों तक बिना रुकावट मैच का मज़ा ले सकेंगे।
कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच
ईडन गार्डन्स की विकेट इस बार बैलेंस मानी जा रही है, जहां तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और स्पिनर—सभी को मदद मिल सकती है। सुबह के समय नमी होने की वजह से गेंद थोड़ा स्विंग कर सकती है, जिससे बुमराह और सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। दिन चढ़ने के साथ पिच सूरज की गर्मी से सूखने लगेगी और बल्लेबाजों के लिए खेल आसान होता जाएगा। तीसरे और चौथे दिन तक पिच धीरे-धीरे धीमी होने लगेगी और स्पिनरों को अच्छी मदद देगी। ऐसे में भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ घरेलू मुकाबलों में ईडन की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है।
टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि पांचवें दिन इस विकेट पर 150 से ऊपर का लक्ष्य भी हासिल करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है।