India Vs South Africa : साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर है और दोनों टीम टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाला है। साउथ अफ्रीकी टीम को टेस्ट के अलावा भारत में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले भी खेलने हैं। वहीं इन दोनों सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को भारत के खिलाफ होने वाली अगले महीने की पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। यह 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार होगा जब वे फिर से टी20 टीम का हिस्सा बनेंगे।
नोर्त्जे लगातार लगी चोटों से उबरकर अब घरेलू मैदान पर फिटनेस साबित कर चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए शामिल किया गया है। उनकी वापसी टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पसलियों की चोट के कारण चार हफ़्तों के लिए टीम से बाहर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “हमें अच्छी तरह पता है कि नोर्त्जे टीम के लिए कितना अहम योगदान देते हैं, इसलिए हम उनके साथ फिर काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ज़रूर, हम इस दौरे पर केजी (रबाडा) को मिस करेंगे, लेकिन भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर यह साफ हो गया है कि हमारी टीम में गहराई है। हमारा लक्ष्य ऐसी टीम बनाना है जिसमें कोई भी खिलाड़ी ज़रूरत पड़ने पर आगे आकर जिम्मेदारी उठा सके।”
पहले वनडे फिर होगी T20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका ने T20I से पहले होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज़ के लिए भी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में वही कई खिलाड़ी शामिल हैं जो लिमिटेड-ओवर्स सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर गए थे। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को ODI और T20I दोनों टीमों में जगह मिली है।ODI सीरीज़ 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद 9 से 19 दिसंबर तक पांच मैचों की T20I सीरीज़ होगी। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें शनिवार से गुवाहाटी में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगी।
साउथ अफ्रीका ODI टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन।
साउथ अफ्रीका T20I टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, ट्रिस्टन स्टब्स।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।