India Vs South Africa: कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

India Vs South Africa Live Streaming 2nd Test: अब फ़ैन्स के मन में एक ही सवाल है कि यह मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ और कैसे देख पाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 19 मैच जीते हैं

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:18 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है।

India Vs South Africa Live Streaming 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत लिया। इसी जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि यहां पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होने जा रहा है। इससे पहले इस मैदान पर कुल छह इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।

अब फ़ैन्स के मन में एक ही सवाल है कि यह मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ और कैसे देख पाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 19 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। पिछले 6 टेस्ट में भारत ने 5 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की है ।

साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में खेले गए 20 टेस्ट मैचों में से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस सीरीज से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में आखिरी टेस्ट 2019 में रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रन से जीत हासिल की थी। पिछले 6 टेस्ट में भारत ने 5 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की है ।

कब शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार, 22 नवंबर को गुवहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। मुकाबले का टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले किया जाएगा।

कहां पर देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।