IND W vs SA W Pitch Report: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आइए जानते हैं अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो क्या मैच को रिजर्व डे रखा गया है।
अगर पूरे वर्ल्ड कप में भारत के खेल को देखें तो टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले दो मैच जीते, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से मिली हार टीम के लिए निराशाजनक रही थी। इसके बाद एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया। फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की।
साउथ अफ्रीका ने इस टूनार्मेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैड को मात दी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी बैलेंस है और उनके ऑलराउंडर टीम की ताकत बढ़ाते हैं। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की। फाइनल में भी उनके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है।
अगर बारिश मैच में डाला खलल तो क्या होगा
नवी मुंबई में मौसम गर्म और काफी उमस वाला रहने की उम्मीद है और करीब 25% बारिश होने की संभावना भी है। बारिश की वजह से मैच में थोड़ी देर की रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन फिलहाल यह चिंता की बात नहीं लग रही है। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाता है तो मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ICC के नियमों के मुताबिक 2 नवंबर वाले फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। फिर भी कोशिश यही होगी कि मैच उसी दिन पूरा हो जाए, भले ही इसके लिए ओवर कम करने पड़ें। अगर सभी प्रयासों के बावजूद मैच पूरा नहीं हो पाया, तभी उसे अगले दिन खेला जाएगा।
कैसी है मुंबई की पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी है और पिच पर रन बनाना आसान रहता है। इस वर्ल्ड कप से पहले यहां कोई महिला वनडे मैच नहीं हुआ था, लेकिन हाल के दो मैचों में 330 से ज्यादा रन बने हैं। टॉस जीतने वाली टीम ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी चुन सकती है, हालांकि बारिश की संभावना को भी ध्यान में रखना होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरनी
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मैरिजेन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा