IND vs AUS Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा। वहीं इससे पहले वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
पिछले महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार नतीजा क्या होगा ये कहना मुश्किल है, लेकिन रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 60 महिला वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 और भारत ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कितना मजबूत रहा है और 30 अक्टूबर 2025 को होने वाले सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।
कैसा होगा नवी मुबंई का मौसम
AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिन और रात में करीब 25% बारिश की संभावना है, जबकि गरज के साथ बारिश होने की संभावना क्रमशः 4% और 3% बताई गई है। इसका मतलब है कि मैच के दौरान थोड़ी बहुत रुकावट आ सकती है, लेकिन मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
एलिसा हीली खेलेंगी सेमीफाइनल?
ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कप्तान एलिसा हीली पिछला मैच मिस करने के बाद अब सेमीफाइनल में टीम में वापसी करेंगी। मुकाबले से पहले उन्हें प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। वहीं भारत के खिलाफ मुकाबला खेल सकती है। वहीं भारत को अपनी स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल की कमी खलेगी, जो चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह शेफाली वर्मा टीम में शामिल हुई हैं।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है और टॉस का फैसला इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, श्री चरानी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट, डार्सी ब्राउन