Get App

DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ में होगा रोमांचक मुकाबला, पंत और केएल राहुल होंगे आमने-सामने, पिच रिपोर्ट से प्लेइंग 11 तक जानें यहां

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल जो लखनऊ के कप्तान थे अब वह दिल्ली का हिस्सा हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 12:25 PM
DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ में होगा रोमांचक मुकाबला, पंत और केएल राहुल होंगे आमने-सामने, पिच रिपोर्ट से प्लेइंग 11 तक जानें यहां
LSG vs DC: आईपीएल का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। DC और LSG का मैच इसलिए भी काफी रोमांचक होने वाला क्योंकि दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल जो लखनऊ के कप्तान थे अब वह दिल्ली का हिस्सा हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

विशाखापत्तनम में कैसी होगी पिच

दिल्ली और लखनऊ के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी दिल्ली की टीम अपने दो मैच यहां खेलेगी। वहीं अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो यहां कि विकेट काली मिट्टी से बना है। ये पिच पर हाई स्कोरिंग है और यहां काफी रन बनते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में ही यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। विशाखापत्तनम में अब तक कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सात बार जीत मिली है।

कहां देख सकते हैं मैच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें