GT vs PBKS : गुजरात और पंजाब के मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी, प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक...जानें यहां
GT vs PBKS : IPL 2025 का पांचवा मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में होगा।आंकड़ों पर नजर डालें, तो गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 बार GT विनर रही है, जबकि 2 मैच में PBKS की जीत हुई है
GT vs PBKS Match Prediction : गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमयर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। वहीं इस सीजन का पांचवा मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में होगा। ये मैच 25 मार्च को शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं GT या PBKS में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि GT और PBKS के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 बार GT विनर रही है, जबकि 2 मैच में PBKS की जीत हुई है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो पंजाब का गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 200 है तो वहीं गुजरात का पंजाब के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 199 है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो GT का 143 और PBKS का 142 रहा है।
GT की संभावित प्लेइंग 11
अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं GT की प्लेइंग 11, गुजरात टाइटन्स IPL 2025 में शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलेगी।
GT की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
IPL 2025 के पहले मैच में शुभमन गिल इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर ग्लेन फिलिप्स को भेज सकती है।
GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)
विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)
साई सुदर्शन (बैट्समैन)
राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)
वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)
राशिद खान(बॉलर)
ग्लेन फिलिप्स (ऑल राउंडर)
मोहम्मद सिराज (बॉलर)
कैगिसो रबाडा (बॉलर)
प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
अब देखते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ी जोश इंग्लिस उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं।
नए कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने दूसरी IPL टीमों के साथ-साथ घरेलू टीम में भी टॉप ऑर्डर में रहते हुए अच्छी सफलता हासिल की है।
PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर और बैट्समैन)
युजवेंद्र चहल (बॉलर)
कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)
मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)
शशांक सिंह (बैट्समैन)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)
मार्को जानसन (ऑल राउंडर)
अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (ऑल राउंडर)
अर्शदीप सिंह (बॉलर)
हरप्रीत बरार (बॉलर)
नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL में गुजरात टाइटन्स का घरेलू मैदान है। एक लाख से ज्यादा दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने अब तक 35 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 19 मौकों पर जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट
यहां की पिच की सतह आम तौर पर सपाट होती है और बाउंस सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। हालांकि, यह इस साल हैदराबाद की पिच की तरह सपाट नहीं है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वैसे तो कई पिच हैं, लेकिन इसकी मेन पिच काली कपास मिट्टी से बनी है, जिसे Black Soil Pitch कहा जाता है। इस तरह की पिच गेंद को अच्छा उछाल देती है, जो बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत मदद करती है।
वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकाल लेते हैं।
वेदर रिपोर्ट
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, तो 25 मार्च को होने वाले IPL के इस पांचवे मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 0 प्रतिशत है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।