RCB vs PBKS : अय्यर की टीम या आरसीबी...क्वालीफायर-1 में कौन मारेगा बाजी, जानें मैच में किसका पलड़ा रहेगा भारी

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड देखें तो वो उसमें भी दोनों टीम में 19-20 का ही फर्क नजर आता है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
IPL Qualifier-1,PBKS vs RCB : जानें दोनों टीमों में किसका पलड़ा रहेगा भारी

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings : IPL 2025 का सफर, अपने मुकाम तक पहुंचने में बस चार कदम दूर है। चार मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। आईपीएल 2025 के 70 लीग मैचों के अब असली जंग की शुरुआत होने जा रही है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी चार टीमों का मुकाबला होने जा रहा है। पंजाब किंग्स और (PBKS) आरसीबी (RCB) क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगी, जबकि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और आरसीबी का मुकाबला 29 मई को पंजाब के होम ग्रउंड, चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच ये शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। तो चलिए क्वालीफायर-1 से पहले जानते हैं PBKS या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का ऐसा है प्लेऑफ का रिकॉर्ड


सबसे पहले नजर डालते हैं पंजाब और आरसीबी के प्लेऑफ के रिकॉर्ड्स पर। पंजाब की टीम 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। 2008 में पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं 2014 में टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, 2008 में पंजाब को सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2014 में फाइनल में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

वहीं आरसीबी की बात करें तो ये टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया पर तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस बार आरसीबी फाइनल में पहुंचने का साथ पहली बार खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड

अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन के बारे में। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड देखें तो वो उसमें भी दोनों टीम में 19-20 का ही फर्क नजर आता है। आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 17 में RCB और PBKS ने 18 में जीत दर्ज की है।

कौन होगा आरसीबी का कप्तान

क्वालीफायर-1 में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ही होंगे तो वहीं आरसीबी की कप्तानी को लेकर थोड़ा पसोपेश है। अपने दो आखिरी लीग मुकाबलों में आरसीबी ने रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा को कप्तान बनाया था। रजत पाटिदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आए थे। वहीं इस मैच में भी आरसीबी इसी प्लानिंग के साथ उतर सकती है। आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं आरसीबी की प्लेइंग 11 के बारे में

सबसे पहले जान लेते हैं RCB की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में- फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा और सुयश शर्मा शामिल हो सकते हैं। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में रजत पाटीदार या रसिख सलाम खेल सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस बड़े मैच में आरसीबी का सबसे खतरनाक बॉलर जोश हेजलवुड भी खेल सकते हैं।

IPL 2025 क्वालीफायर-1 में आरसीबी की ओर से विराट कोहली, धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं रजत पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCB जितेश शर्मा को भेज सकती है।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं

विराट कोहली (बैट्समैन)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

लियाम लिविंगस्टोन (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

मयंक अग्रवाल (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

रोमारियो शेफर्ड (ऑल राउंडर)

भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

नुवान तुषारा (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

अब जान लेते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

पंदाज की प्लेइंग 11 में - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर : हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल।

पंजाब की तरफ से इस बड़ा मैच में प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर शशांक सिंह और पांचवे नंबर पर जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

प्रभसिमरन सिंह (बैट्समैन)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

प्रियांश आर्या (बैट्समैन)

जोश इंग्लिस (बैट्समैन)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

काइल जैमीसन (बॉलर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

विजयकुमार विशक (बॉलर)

कैसी है न्यू PCA स्टेडियम की पिच?

मुल्‍लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम ने अब तक 7 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन में इस स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन बार मुकाबला जाती है।

न्यू PCA स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन कुछ ओवर के बाद बॉल आसानी से बैट पर आती है, जिससे बल्लेबाज बड़े हिट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर फिलहाल ओस की कोई भूमिका नजर नहीं आती  है, हांलाकि बारिश होने पर मामला बदल सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी पसंद करती हैं।

आईपीएल 2025 में यहां खेले गए चार मुकाबलों में दो बार इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैत में भी बड़ा स्कोर बनने की संभावना है।

कैसा होगा मुल्‍लांपुर का मौसम?

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 29 मई को मुल्‍लांपुर में मौसम धूप छांव वाला हो सकता है।आसमान में बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश होने की संभावना है। हांलाकि मैच के दौरान बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 29 मई मुल्‍लांपुर में तापमान अधिकतम 39°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 28, 2025 3:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।