IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है। 22 मार्च शनिवार से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रहा है। आईपीएल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। पहले मैच की सभी टिकटें भी बिक चुकी है। आईपीएल का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन में कई फिल्मी सितारे परफॉर्म करेंगे, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी का नाम शामिल है।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद केकेआर के अजिंक्य रहाणे और वरुण चक्रवर्ती का सामना आरसीबी के विराट कोहली और रजत पाटीदार से होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, "ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल, करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी परफॉर्म करेंगी। बीसीसीआई ने हमें ओपनिंग सेरेमनी के लिए 35 मिनट का समय दिया है, जिसमें पूरा कार्यक्रम खत्म करना होगा। बाकी सब कुछ हर साल की तरह ही रहेगा।" सीएबी अध्यक्ष ने बताया कि मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और फैंस की ओर से इस मैच का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, "हमें पहले से उम्मीद थी कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा। कोलकाता के दर्शक हमेशा जोश से भरपूर रहते हैं।"
टल सकता है 6 अप्रैल का मैच
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। यह मैच कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब यह मुकाबला कोलकाता की जगह गुवाहाटी खेला जाएगा। कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के जुलूसों की वजह से इस मैच में सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि, ऐसा कहा जा रहा है कि केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाले मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया जाएगा। आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।