IPL 2025 Streaming: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत में अब कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस घर बैठे इस मैच को लाइव देख सकेंगे। आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग टीवी और मोबाइल ऐप दोनों पर देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं मैच को कहां फ्री में देखा जा सकता है लाइव।
आईपीएल 2025 का पहला मैच शनिवार 22 मार्च को खेला जाना है। पहले दिन केवल एक ही मैच है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और आरसीबी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है। ये मुलाबला आप फ्री में भी दे सकते हैं पर उसके लिए जियो की एक शर्त पूरी करनी होगी। अगर जियो के यूजर्स 299 रुपए या इससे ज्यादा पैसा का रिचार्ज करवाते हैं तो जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 का फ्री में लुत्फ उठाया जा सकता है। यह ऑफर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए ही मान्य है। वहीं आप जियो के यूजर नहीं हैं तो आपको जियोहॉटस्टार का 149 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
वहीं आईपीएल 2025 टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि आप कई रिजनल भाषा में भी इसकी कमेंट्री भी सुन सकेंगे।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आईपीएल में पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी है। मैच से पहले ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन में कई फिल्मी सितारे परफॉर्म करेंगे, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी का नाम शामिल है।