IPL 2026 Auction: अबू धाबी में 16 दिसंबर को लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कहां देखें नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2026 Auction: IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी फाइनल कर ली है। आइए जानते हैं कहां पर देखें ऑक्शन और किस टीम के पर्स में है कितने रूपए

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:51 PM
Story continues below Advertisement
इस बार के ऑक्शन में 1,300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही समय बचा है। इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा। टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी फाइनल कर ली है। इस बार के ऑक्शन में 1,300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कई टीमें बड़ी रकम के साथ मैदान में उतरेंगी। आइए जानते हैं कब शुरू होगा ऑक्शन और किस टीम के पर्स में है कितने रूपए

1355 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार IPL ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है। इनमें 1,062 भारतीय खिलाड़ी, 293 विदेशी खिलाड़ी, 212 कैप्ड इंटरनेशनल, 1,121 अनकैप्ड खिलाड़ी और 22 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट के मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, पृथ्वी शॉ, उमेश यादव, रवि बिश्नोई कई बड़े नाम इस ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं।


कब होगा IPL 2026 का ऑक्शन 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।

भारत में IPL 2026 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें

भारत में ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क दोपहर से शुरू करेगा। वहीं ऑक्शन को ऑनलाइन JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर IPL 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

IPL 2026 ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितने पैसे

चेन्नई सुपर किंग्स: Rs. 43.40 करोड़

मुंबई इंडियंस: Rs. 2.75 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: Rs. 16.40 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स: Rs. 64.30 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद: Rs. 25.50 करोड़

गुजरात टाइटन्स: Rs. 12.90 करोड़

राजस्थान रॉयल्स: Rs. 16.05 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स: Rs. 21.80 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स: Rs. 22.95 करोड़

पंजाब किंग्स: Rs. 11.50 करोड़

2 करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, रिली रूसो, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफ़ी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, तबरेज़ शम्सी, डेविड वीज़, वानिंदु हसरंगा, मतेशा पथिराना, महेश थीकशाना, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ़, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।