IPL 2026: IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो पूरी तरह एक्टिव है। 15 नवंबर को रिटेंशन की अंतिम तारीख करीब आने के साथ ही टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने और स्क्वॉड मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों के लेन-देन में जुट गई हैं। इस प्रक्रिया में मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा फोकस संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा पर है। क्योंकि इस ट्रेड विंडो का सबसे चौंकाने वाला ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ है। CSK ने जहां एक तरफ संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, इसके बदले में चेन्नई के लिए हमेशा लकी साबित हुए रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया गया है। साथ ही CSK ने एक और दाव खेलते हुए इंग्लैंड के सैम करन को भी RR को सौंप दिया है।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन का मानना है कि यह ट्रेड ब्रांड वैल्यू और नेतृत्व के हिसाब से CSK के लिए आकर्षक हो सकता है, लेकिन टीम की जरूरतों के हिसाब से वे थोड़े संदेह में हैं।
नई टीम में खेलते नजर आएंगे तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस (MI) ने तो वेस्टइंडीज के शेरफान रदरफोर्ड और शार्दुल ठाकुर को क्रमशः गुजरात टाइटंस और LSG से ट्रेड भी कर चुकी है। हालांकि, मुंबई ने अपने खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड किया है। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ट्रेड कर दिया गया है।
इसके अलावा, मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर से लेकर लियाम लिविंगस्टोन और डेवोन कॉनवे के रिलीज होने की अटकलें भी चरम पर हैं।
अब आइए जानते हैं कि IPL 2026 से पहले टीमें किन खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर सकती हैं। इस बार फ्रेंचाइजियों को मनचाहे संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की आजादी दी गई है, इसलिए रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की संख्या टीम-दर-टीम बदल सकती है। हालांकि, स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों की सीमा तय है। साथ ही, टीमों को पूरे स्क्वॉड पर कुल 120 करोड़ रुपये या उससे कम ही खर्च करना होगा।
सभी टीमों की संभावित रिलीज लिस्ट: