IPL 2026 ट्रेड विंडो में धमाल, टॉप फ्रेंचाइजियां कर रहीं बड़े प्लेयर्स की अदला-बदली, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2026: IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो पूरी तरह एक्टिव है। 15 नवंबर को रिटेंशन की अंतिम तारीख करीब आने के साथ ही टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने और स्क्वॉड मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों के लेन-देन में जुट गई हैं। इस प्रक्रिया में MI), CSK और LSG सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं।

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
IPL 2026 ट्रेड विंडो में हड़कंप, टॉप फ्रेंचाइजियां कर रहीं बड़े प्लेयर्स की अदला-बदली, देखें लिस्ट

IPL 2026: IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो पूरी तरह एक्टिव है। 15 नवंबर को रिटेंशन की अंतिम तारीख करीब आने के साथ ही टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने और स्क्वॉड मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों के लेन-देन में जुट गई हैं। इस प्रक्रिया में मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं।

जडेजा-सैमसन की अदला बदली

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा फोकस संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा पर है। क्योंकि इस ट्रेड विंडो का सबसे चौंकाने वाला ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ है। CSK  ने जहां एक तरफ संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, इसके बदले में चेन्नई के लिए हमेशा लकी साबित हुए रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया गया है। साथ ही CSK ने एक और दाव खेलते हुए इंग्लैंड के सैम करन को भी RR को सौंप दिया है।


वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन का मानना है कि यह ट्रेड ब्रांड वैल्यू और नेतृत्व के हिसाब से CSK के लिए आकर्षक हो सकता है, लेकिन टीम की जरूरतों के हिसाब से वे थोड़े संदेह में हैं।

नई टीम में खेलते नजर आएंगे तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस (MI) ने तो वेस्टइंडीज के शेरफान रदरफोर्ड और शार्दुल ठाकुर को क्रमशः गुजरात टाइटंस और LSG से ट्रेड भी कर चुकी है। हालांकि, मुंबई ने अपने खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड किया है। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ट्रेड कर दिया गया है।

इसके अलावा, मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर से लेकर लियाम लिविंगस्टोन और डेवोन कॉनवे के रिलीज होने की अटकलें भी चरम पर हैं।

अब आइए जानते हैं कि IPL 2026 से पहले टीमें किन खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर सकती हैं। इस बार फ्रेंचाइजियों को मनचाहे संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की आजादी दी गई है, इसलिए रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की संख्या टीम-दर-टीम बदल सकती है। हालांकि, स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों की सीमा तय है। साथ ही, टीमों को पूरे स्क्वॉड पर कुल 120 करोड़ रुपये या उससे कम ही खर्च करना होगा।

सभी टीमों की संभावित रिलीज लिस्ट:

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा, श्रेयस गोपाल, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
  • गुजरात टाइटंस (GT) : जयंत यादव, दासुन शनाका, करीम जन्नत, मानव सुथर, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कुशाग्र, गुरनूर ब्राड़
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, एनरिक नॉर्टजे, मोईन अली, स्पेन्सर जॉनसन, मनीष पांडे, चेतन सकारिया
  • मुंबई इंडियंस (MI) : रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, रघु शर्मा, सत्यनारायण राजू, लिजाद विलियम्स
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) : टी नटराजन, जेक फ्रेजर मैकगर्क, हैरी ब्रूक, डोनोवन फरेरा, दुशमंता चामीरा
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) : शिमरोन हेटमायर, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, नांद्रे बर्गर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी
  • पंजाब किंग्स (PBKS) : ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह ओमरजई, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, काइल जैमीसन, प्रवीण दुबे, हरनूर पन्नू
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) : शमार जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, मोहसिन खान, आर्यन जुयाल, मयंक यादव, मैथ्यू ब्रीत्जके

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए हो गई पहली ट्रेड डील, मुंबई इंडियंस ने इस स्टार ऑलराउंडर को 2 करोड़ में खरीदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।