Credit Cards

MS Dhoni: 'फैंस पहले धोनी के सपोर्टर फिर...'IPL के बीच अंबाती रायडू ने दिया बड़ा बयान

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच के दौरान फैंस में धोनी को लेकर जबरदस्त क्रेज है। आईपीएल 2025 के 8वें मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हराया। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अपडेटेड Mar 29, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल 2025 में चेन्नई के हर मैच के दौरान फैन्स के बीच एमएस धोनी को लेकर जबरदस्त क्रेज है

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से मात दी। आईपीएल 2025 में चेन्नई के हर मैच के दौरान फैन्स के बीच एमएस धोनी को लेकर जबरदस्त क्रेज है। 43 साल के धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। इसी बीच भारत और सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अंबाती रायुडू ने क्या कहा

अंबाती रायुडू ने ESPNcricinfo से कहा, "अगर आप नए खिलाड़ी हैं तो यह बहुत मुश्किल हो सकता है। भीड़ का जोश जबरदस्त होता है। लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते हैं, आपको समझ आता है कि फैंस पहले एमएस धोनी के सपोर्टर हैं, फिर CSK के है। यह पूरी तरह से साफ है और सही भी है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम इसी तरह बनी और आगे बढ़ी है। धोनी को सच में थाला (नेता) माना जाता है और उन्होंने हमेशा CSK के लिए कई फैसले लिए हैं। धोनी ने चेन्नई की टीम के लिए जो कुछ भी किया है लोग उसके लिए उनसे काफी प्यार करते हैं।"


'पहले धोनी फिर CSK'

IPL में धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। हर मैच में वह सिर्फ 10-15 गेंदें ही खेल पाते हैं, जिससे उनका क्रीज पर समय बहुत कम होता है। धोनी अब ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं करते, लेकिन उनके मैदान पर आते ही फैंस जोश से भर जाते हैं। रायुडू ने कहा कि, "कई खिलाड़ी अंदर ही अंदर महसूस करते हैं कि वे भी धोनी को पसंद करते हैं और फैंस भी उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। लेकिन जब वे बैटिंग करने जाते हैं तो कभी-कभी फैंस चाहते हैं कि वे जल्दी आउट हो जाएं, ताकि धोनी जल्दी खेलने आ सकें। रायुडू ने यह भी कहा कि फैंस पहले धोनी और फिर CSK को सपोर्ट करते हैं, जो भविष्य में टीम की ब्रांड वैल्यू पर असर डाल सकता है। टीम के बाकी खिलाड़ी भी पूरी मेहनत करते हैं।"

रायुडू ने कहा कि किसी खिलाड़ी का सुपरस्टार बनना गलत नहीं है, लेकिन धोनी के रिटायर होने के बाद CSK को नए फैंस जोड़ने में दिक्कत हो सकती है। टीम ने हमेशा धोनी पर फोकस किया है और दूसरे खिलाड़ियों को फैंस से जोड़ने की कोशिश नहीं की, जिससे भविष्य में ब्रांडिंग और फैनबेस पर असर पड़ सकता है।

CSK vs RCB Highlights Score: चेन्नई को उसके घर में आरसीबी ने दी मात, 50 रनों से अपने नाम किया मुकाबला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।