कंफर्म! बिक रही है IPL 2025 की चैंपियन टीम RCB, 31 मार्च 2026 तक फाइनल हो जाएगा डील

RCB For Sale: रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा मालिकों को 31 मार्च, 2026 तक बिक्री पूरी होने का भरोसा है। 2008 से आईपीएल का हिस्सा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में पहली बार दुनिया की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी लीग जीती थी। उन्होंने 2024 में WPL भी जीता था। आरसीबी में विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:44 PM
Story continues below Advertisement
ब्रिटिश मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी डियाजियो पीएलसी RCB के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है।

RCB For Sale: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बिक रही है। RCB की बिक्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग (WPL) दोनों में खेलने वाली स्टार टीम के मौजूदा मालिकों ने बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा मालिकों को 31 मार्च, 2026 तक बिक्री पूरी होने का भरोसा है। 2008 से आईपीएल का हिस्सा रही आरसीबी ने 2025 में पहली बार दुनिया की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी लीग जीती थी।

टीम ने 2024 में WPL भी जीता था। आरसीबी के रोस्टर में विराट कोहली, स्मृति मंधाना और जोश हेजलवुड जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की मालिकाना हक रखने वाली Diageo आरसीबी के लिए लगभग 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग रही है।

31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी के टोटल प्रॉफिट में स्पोर्ट्स बिजनेस का योगदान 8.3 प्रतिशत था। ऐसी खबरें हैं कि वैक्सीन किंग अदार पूनावाला टीम को लेने की रेस में सबसे आगे हैं। अभी बिक्री 31 मार्च, 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाती और 27 नवंबर को WPL नीलामी में भाग लेती नजर आएगी।


IPL के शुरुआत साल 2008 में आरसीबी की कीमत 111.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 476 करोड़ रुपये थे। तब आरसीबी आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम थी। उस वक्त शराब कारोबारी विजय माल्या टीम के मालिक थे। अभी वह टीम को बेचकर देश से फरार हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में 6 नवंबर को वोटिंग! पहले चरण में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और खेसारी समेत 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में ब्रिटेन स्थित इस कंपनी ने पुष्टि की है कि वे टीम में निवेश की तलाश में हैं। उसे 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। ट्रॉफी परेड के दौरान हुई भगदड़ के बाद आरसीबी की बिक्री की कई खबरें सामने आई थीं। बेंगलुरु स्थित इस फ्रैंचाइज़ी के देश में सबसे वफादार फैंस हैं। मौजूदा स्थिति के अनुसार, इसके लिए दावेदारों की कमी नहीं होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।