CSK vs RCB: चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक जानें यहां
CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 28 मार्च को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा
आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा
CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 मार्च को शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने KKR को और वहीं आईपीएल के तीसरे मैच में CSK ने MI को हराया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपने जीत का अभियान जारी रखना चाहेंगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और बेंगलुरु के बीच 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 बार CSK विनर रही है, जबकि 11 मैच में RCB की जीत हुई है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 226 और बेंगलुरु का 218 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 82 और RCB का 70 रहा है।
चेन्नई और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला दो युवा कप्तानों का भी टेस्ट होगा। रितुराज और रजत पाटीदार दोनों ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं अब दोनों युवा खिलाड़ी आमने सामने होंगे।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
RCB की संभावित प्लेइंग 11 में विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल शामिल हो सकते हैं। जबकि स्वप्निल सिंह इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
IPL 2025 के पहले मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCb क्रुणाल पांड्या को भेज सकती है।
RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
विराट कोहली (बैट्समैन)
फिल साल्ट (बैट्समैन)
कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)
टिम डेविड (बैट्समैन)
विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)
क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)
लियाम लिविंगस्टोन (ऑल राउंडर)
रसिख दार सलाम (बॉलर)
सुयश शर्मा (बॉलर)
जोश हेजलवुड (बॉलर)
यश दयाल (बॉलर)
CSK की संभावित प्लेइंग 11
CSK की संभावित प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं। वहीं राहुल त्रिपाठी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
रचिन रविंद्र – बैट्समैन
ऋतुराज गायकवाड़ – बैट्समैन
दीपक हुडा– बैट्समैन
महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैन
शिवम दुबे – ऑलराउंडर
सैम कर्रन – ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा – ऑलराउंडर
रविचंद्रन अश्विन – बॉलर
नूर अहमद – बॉलर
खलील अहमद – बॉलर
नाथन एलिस – बॉलर
IPL 2025 के तीसरे मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK शिवम दुबे को भेज सकती है।
कैसी है चेन्नई की पिच?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 78 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है।
चेपॉक की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। हाल के ट्रेंड को देखें तो यहां की विकेट सपाट रहने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में हुए पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 61% और स्पिनरों ने 39% विकेट लिए हैं।
कैसा होगा चेन्नई का मौसम?
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को खुशी होगी कि IPL के मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका काफी कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मार्च को चेन्नई में तापमान अधिकतम 37°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है।