Credit Cards

IPL 2025 Final: भारत के इन दो युवा खिलाड़ियों से सबने मानी हार! एक ने जीता ऑरेंज कैप तो दूसरे ने पपर्ल पर जमाया कब्जा

IPL 2025 Final, Orange Cap: ऑरेंज कैप की इस​ लिस्ट में दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं। जिन्होंने इस साल 16 मैच खेलकर 717 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में 44 रन बनाकर 717 रनों के साथ अपना शानदार आईपीएल 2025 सीजन खत्म किया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली तो चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए हैं

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025: जानें आईपीएल 2025 में कितने जीता ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL 2025 Final, Orange Cap: आईपीएल विनर के साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विनर का भी फैसला हो गया है। आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप को गुजरात टाइटंस के शानदार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने नाम कर लिया है। वहीं पर्पल कैप पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने कब्जा जमाया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 गेंदों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस सीजन में 15 मैच में 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए हैं। युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली को 102 रन से पछाड़ दिया है। विराट कोहली आईपीएल इस सीजन में 657 रन ही बना सके।

रोमांचक रही ऑरेंज कैप की रेस

ऑरेंज कैप की इस​ लिस्ट में दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं। जिन्होंने इस साल 16 मैच खेलकर 717 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में 44 रन बनाकर 717 रनों के साथ अपना शानदार आईपीएल 2025 सीजन खत्म किया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली तो चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए हैं। इसके लिए मिचेल मार्श नंबर 5 पर हैं, जिनके नाम 13 मैचों में 627 रन दर्ज हैं।


प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल

गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप जीत लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैच में 8.27 की इकोनमी से कुल 25 विकेट चटकाए है। इसमें इसकी सबसे बेस्ट पारी 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट है। वहीं चेन्नई के गेंद गेंदबाज नूर अहमद पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे दूसरे स्थान पर है। नूर ने 14 मैचों में 8.16 की इकोनॉमी से कुल 24 विकेट चटकाए है। 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट इनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है।

जोश हेजलवुड की कमाल की गेंदबाजी

आरसीबी के गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में तीसे स्थान पर रहे। जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 के 11 मैचों में 8.30 की इकोनमी से कुल 22 विकेट चटकाए है। वहीं मुंबई के ट्रेंट बोल्ट पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर है। ट्रेंट बोल्ट ने 16 मैचों में 8.90 की इकोनॉमी से कुल 22 विकेट चटकाए है। वहीं इनका बेस्ट स्पैल 26 रन देकर 4 विकेट है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।