GT vs MI: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया। ये मुकाबला शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में हार के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या के एक और बुरी खबर आ रही है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक पर आईपीएल के नियमों के मुताबिक 12 लाख का जुर्माना लगा है।
मुंबई इंडियंस की इस सीजन की यह दूसरी हार है वहीं गुजरात ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना
आईपीएल के बयान में कहा, "यह आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम मुंबई इंडियंस का सीजन का पहला अपराध था। इसलिए नियमों के तहत, हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।" बता दें इससे पहले आईपीएल 2024 में ओवर-रेट की गलती के कारण हार्दिक पांड्या को निलंबित कर दिया गया था, जिसकी वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस कप्तानी सुर्यकुमार यादव ने की थी। अब आईपीएल 2025 में पहली बार किसी कप्तान पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलेगी। शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 8 विकेट पर 196 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 160/6 रन ही बना सकी।