Credit Cards

LSG vs GT Pitch Report: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात को पानी पिला देगी लखनऊ? देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक

LSG vs GT Pitch Report: IPL के इस सीजन में LSG ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि GT ने अब तक 4 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 1 में हार हुई। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 LSG vs GT: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात को पानी पिला देगी लखनऊ?

IPL 2025 LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में लगातार हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 26वीं मैच 12 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे लखनऊ सपुर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में LSG ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि GT ने अब तक 4 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 1 में हार हुई। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

IPL 2025 LSG vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए, तो इसमें गुजरात की टीम आगे नजर आती है। GT और LSG के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें गुजरात ने 4 और लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 227 और लखनऊ का 171 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में गुजरात का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 130 रन रहा, तो LSG का महज 82 रन रहा है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की। GT इस सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है, तो LSG की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं।

GT की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

IPL 2025 के अपने चौथे मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर ग्लेन फिलिप्स और पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।

GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)

साई सुदर्शन (बैट्समैन)

राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)

वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)

राशिद खान(बॉलर)

ग्लेन फिलिप्स (ऑल राउंडर)

मोहम्मद सिराज (बॉलर)

कैगिसो रबाडा (बॉलर)

प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)

LSG की Playing 11 में एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान। जबकि रवि बिश्नोई बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे।

LSG की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

एडेन मार्कराम (बैटर)

मिशेल मार्श (ऑल राउंडर)

निकोलस पूरन (बैटर)

कप्तान ऋषभ पंत (विकेटकीपर बैटर)

आयुष बडोनी (ऑल राउंडर)

डेविड मिलर (बैटर)

अब्दुल समद (ऑल राउंडर)

शार्दुल ठाकुर (ऑल राउंडर)

दिग्वेश सिंह (बॉलर)

आकाश दीप (बॉलर)

अवेश खान (बॉलर)

IPL 2025 LSG vs GT: कैसी होगी पिच?

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं पिच रिपोर्ट पर... लखनऊ की पिच पारंपरिक रूप से धीमी मानी जाती है। लाल मिट्टी की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार है। इस वजह से बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने में मुश्किल हो सकती है। इस मैदान पर केवल एक बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। उम्मीद है कि शनिवार को टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी और टारगेट का पीछा करेगी।

IPL 2025 LSG vs GT: वेदर रिपोर्ट

अब जान लेते हैं, मौसम का मजिाज, तो GT बनाम LSG मैच में वैसे तो बारिश के कारण कैसी भी रुकावट की कोई आशंका नहीं है, हालांकि, लखनऊ में 12 अप्रैल को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, मैच के दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, गर्मी जरूर खिलाड़ियों को थोड़ा परेशान कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।