SRH vs LSG Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम अपने होम ग्रांउड पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों का टारगेट दिया, जिसको लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स और SRH के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ लखनऊ ने 2 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं हैदराबाद को 2 मैचों में एक मैच जीत और एक मैच हार मिली है।
लखनऊ को मिला इतने रनों का टारगेट
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, जिसने पिछले मैच में हैदराबाद की इसी पिच पर 286 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा दिया था। वह इस मैच में 200 रनों का आकड़ा भी नहीं छू पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 190 रन बनाए। हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों का टारगेट दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ओर ईशान किशन के तौर पर दो झटके लगे। अभिषेक 6 रन और पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान 0 रन बनाकर आउट हुए। विस्फोटक पारी खेल रहे हैं ट्रैविस हेड 47 रन बनाकर, नितीश कुमार रेड्डी 32 रन बनाकर, हेनरिक क्लासेन 26 रन, अनिकेत वर्मा 36 रन और कप्तान पैट कमिंस 18 रन बनाकर आउट हुए।
शार्दुल ठाकुर ने चटकाए 4 विकेट
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को किसी टीम ने नहीं खरीदा, जिससे लगा कि वे यह सीजन नहीं खेल पाएंगे। लेकिन एलएसजी के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल गया, जिससे उनकी किस्मत बदल गई। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिले।
आसानी से हासिल किया लक्ष्य
टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेली। वहीं मिशेल मार्श 52 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से फेल हुए वह 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद 22 रनों का पारी खेली। समद के साथ डेविड मिलर 7 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद के पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। एडम जम्पा, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।