MI vs KKR Highlights Score: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम मुंबई को 117 रनों की टारगेट दिया था, जिसको मुंबई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया
MI vs KKR Highlights Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। केकेआर ने मुंबई को 117 रनों की टारगेट दिया था, जिसको मुंबई ने 12.5 ओवर म
MI vs KKR Highlights Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। केकेआर ने मुंबई को 117 रनों की टारगेट दिया था, जिसको मुंबई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही। 2 ओवर में केकेआर को 2 बड़े झटके लगे। इसके बाद मंबई ने केकेआर को संभलने का मौका नहीं दिया। अपने डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।
केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाया है । अंगकृष रघुवंशी ने 16 गेंदों पर 26 रन, रमनदीप ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 17 रन और मनीष ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के बाकी के बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए।
वहीं मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार ने 4 विकेट, दीपक चाहर को 2 विकेट मिला है। ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, हार्दिक पांड्या और मिशेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला है।
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा, जब आंद्रे रसेल की गेंद पर रोहित शर्मा कैट आउट हुए। रोहित 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल की गेंद पर विल का कैच रहाणे ने लिया। विल 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए है।
वहीं रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव नाबाद रहे। रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। केकेआर की ओर से दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिया।
केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गज़नफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा।
कोलकाता नाईट राइडर्स की पूरी टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे और स्पेंसर जॉनसन।