Credit Cards

GT vs PBKS: अय्यर के पारी के आगे बेकार हुई साई सुदर्शन की मेहनत, गुजरात 11 रनों से हारा

GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से मात दी

GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट की नुकसान पर 243 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आए पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं अहमदाबाद के पिच पर कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का तूफान आया।

पंजाब ने की बेहतरीन बैटिंग


कप्तान श्रेयस अय्यर ने 240 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली तो वहीं शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट 275 रहा। श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की तूफानी पारी खेली। इसस दौरान उन्होंने 9 छक्के और पांच चौके जड़े। वहीं शशांक सिंह ने तो पारी के अंतिम ओवर में 23 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। शशांक सिंह ने छोटी पर इम्पैक्ट फुल पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। अपने डेब्यू मैच में प्रियांश आर्या ने खूब प्रभावित किया लेकिन अर्धशतक से चूक गए। 7वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर प्रियांश ने कैच दे दिया। फिर भी इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंदों में 47 रन की बेहतरीन पारी खेली।

आखिरी ओवर में बनाए 6 ओवर में 104 रन 

पंजाब ने आखिरी 6 ओवर में 104 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के बीच नाबाद 81 रनों की साझेदारी हुई। गुजरात से साई किशोर ने 3 विकेट झटके। जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। इन पारियों के बदौलत पंजाब किंग्स ने 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कैसा रहा गुजरात का स्कोर

244 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात ने पावरप्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं साई सुदर्शन ने धीमी शुरुआत के बाद रनों की रफ्तार बढ़ाई है और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 180 के स्ट्राइक रेट से 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए। 13वें ओवर में आए अर्शदीप सिंह की गेंद पर छक्का जमाने की कोशिश में सुदर्शन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। जोस बटलर के आउट होने के बाद पंजाब की टीम वापसी नहीं कर पाई और आखिरी ओवर तक चलने वाले इस मुकाबले में पंजाब 11 रनों से जीत दर्ज की।

GT vs PBKS Highlights Score, IPL Match 2025: जीत के साथ पंजाब ने किया सीजन का आगाज, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 11 रनों से हराया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।