SRH vs GT Highlights: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके लिए काफी सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना ही पाई।
इस स्कोर को गुजरात की टीम ने 17वें ओवर में ही चेज कर लिया। गुजरात ने 16.4 ओवर में ही आसानी से ये टारगेट हासिल कर, आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई है। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की टीम प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
बता दें कि आईपीएल का ये 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात ने सात विकेट से अपने नाम किया। आईपीएल 2025 में गुजरात ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज की है। वहीं हैदराबाद ने लगातार चौथा मैच गंवा दिया है। 5 मैच के बाद हैदराबाद की टीम के पास 2 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।
काफी खराब रही हैदराबाद की शुरुआत
मैच में टॉस हारकर बैटिंग कर रही हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम ने 6 ओवर में 45 रन बनाए और अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। ट्रेविस हेड 5 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए तो अभिषेक शर्मा 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने। दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं आठवें ओवरे में हैदराबाद को ईशान किशन के तौर पर तीसरा झटका लगा। ईशान किशन 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं 14वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका लगा। साई किशोर की गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन चलते बने। नीतीश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) ने इकलौती फिफ्टी पार्टनरशिप की। वहीं 20 ओवर के बाद हैदराबाद 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।
कैसी रही गुजरात की शुरुआत
153 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही गुजरात को साई सुदर्शन के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने उन्हें वापस पवेलियन भेजा है। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो कर वापस पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन को शमी ने और बटलर को कमिंस ने पवेलियन भेजा। इसके बाद गुजरात का मोर्चा कप्तान शुभमन गिल के साथ वाशिंगटन सुंदर ने संभाला। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए।इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को 2 विकेट और पैट कमिंस को 1 विकेट मिला।