Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अभी एशिया कप 2025 खेल रही है। एशिया कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट मैच से पहले बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बुमराह अभी एशिया कप में खेल रहे हैं। लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद से टीम मैनेजमेंट उनके लेकर काफी सावधान रहा और इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में ही मौका दिया गया।
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने मंगलवार को कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की कोई संभावना नहीं है। वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे सामने अहम मुकाबले हैं, इसलिए उनके लगातार खेलते रहना और ज्यादा मैच प्रैक्टिस करना टीम के लिए फायदेमंद होगा।"
बुमराह अभी एशिया कप में खेल रहे हैं, अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल तक पहुंचता है तो खिलाड़ियों के पास लाल गेंद से प्रैक्टिस करने के लिए केवल तीन दिन का समय बचेगा। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। डोएशेट ने कहा, "यह भी ध्यान रखना होगा कि हमारा टेस्ट मैच गुरुवार 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। वर्कलोड मैनेजमेंट की दृष्टि से यह उनके लिए अच्छी तैयारी है। वह शायद सभी मैचों में कुछ ओवर डालेंगे और ट्रेनिंग व तैयारी मिलाकर करीब 25-26 ओवर गेंदबाजी करेंगे, जो टेस्ट से एक हफ्ते पहले के लिए एकदम सही है।"
एशिया कप 2025 में अब तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार में से तीन मैच खेले हैं। उन्हें वरुण चक्रवर्ती के साथ ओमान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में आराम दिया गया था, क्योंकि तब तक टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।