PBKS Vs MI Pitch Report: मुंबई या पंजाब... किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? आंकड़ों की जुबानी जानें बड़ी कहानी

PBKS Vs MI Pitch Report : पंजाब की टीम आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। वहीं मुंबई ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन में एक बार फिर मुंबई खिताब जीतने के होड़ में शामिल हो गई है

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
PBKS Vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

PBKS Vs MI Pitch Report: IPL 2025 का सफर, अपने मुकाम तक पहुंचने में बस दो कदम दूर है। दो मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। क्वालीफायर-1 जीत कर आरसबी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं अब क्वालीफायर-2 में किन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा ये भी साफ हो चुका है। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और (PBKS) मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई का मुकाबला 1 जून को शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा क्योंकि जो भी टीम हारेगी उसका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा। तो चलिए क्वालीफायर-2 से पहले जानते हैं PBKS या मुंबई में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का ऐसा है प्लेऑफ का रिकॉर्ड

सबसे पहले नजर डालते हैं पंजाब के प्लेऑफ के रिकॉर्ड्स पर। पंजाब की टीम  आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। 2008 में पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं 2014 में टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, 2008 में पंजाब को सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2014 में फाइनल में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं आईपीएल के इस सीजन के क्वालीफायर-1 पंजाब को आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली।


वहीं बात मुंबई की करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम, आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। मुंबई ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन में एक बार फिर मुंबई खिताब जीतने के होड़ में शामिल हो गई है। मुंबई के प्लेऑफ का रिकॉर्ड्स देखें तो वो भी कमाल का है। मुंबई की टीम कुल मिलाकर 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है। पांच चैंपियन बनने के सीजन के अलावा टीम 2010, 2011, 2012, 2014, 2023 और इस साल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं इस सीजन में भी मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम 33 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से मुंबई इंडियंस को 17 मैचों में जीत मिली, जबकि 16 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं। वहीं इस सीजन में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें पंजाब को जीत मिली थी।

सबसे पहले जान लेते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

पंदाज की प्लेइंग 11 में - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर : हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल।

पंजाब की तरफ से इस बड़े मैच में प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर शशांक सिंह और पांचवे नंबर पर जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

प्रभसिमरन सिंह (बैट्समैन)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

प्रियांश आर्या (बैट्समैन)

जोश इंग्लिस (बैट्समैन)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

काइल जैमीसन (बॉलर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

विजयकुमार विशक (बॉलर)

अब देखते हैं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

MI की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं। जबकि कर्ण शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

रोहित शर्मा- बैट्समैन

जॉनी बेयरस्टो - बैट्समैन

विल जैक्स - बैट्समैन

सूर्यकुमार यादव- बैट्समैन

तिलक वर्मा- बैट्समैन

नमन धीर- बैट्समैन

हार्दिक पंड्या- ऑल राउंडर

मिशेल सेंटनर- ऑल राउंडर

दीपक चाहर- ऑल राउंडर

जसप्रीत बुमराह- बॉलर

ट्रेंट बोल्ट- बॉलर

पंजाब के खिलाफ मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस सीजन यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं और ऐसा ही कुछ इस बड़े मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है। इस मैदान के आंकड़े बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उनके लिए 200+ रन से अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 21 मैच जीता है। टॉस के हिसाब से रिजल्ट की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। वहीं हारने वाली टीम ने 23 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस मैदान पर हाइएस्‍ट स्‍कोर 243 है जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।

वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 1 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने दिन में 2% और रात में 0% बारिश की संभावना जताई है, जिससे यह लगभग तय है कि क्वालीफायर-2 मौसम की वजह से नहीं रुकेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 01, 2025 2:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।