IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर के मैच में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। वहीं मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक भी भारत के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की है।
मिस्बाह-उल-हक ने क्या कहा
मिस्बाह-उल-हक ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "अभिषेक का हुनर और उनका स्वभाव वाकई काबिले-तारीफ है। वह बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे, बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे नेट्स पर खेल रहे हों। गेंद जैसे ही उनके जोन में आती, वह बड़े आराम से उसे बाउंड्री तक पहुंचा देते। सबसे अहम बात यह है कि वह हमेशा विरोधी टीम के मुख्य गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे पूरी टीम की लय बिगड़ जाती है।"
मिस्बाह आगे कहा, "तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा हथियार हार्ड लेंथ होती है, लेकिन अगर गेंद जरा चौड़ी हो जाए तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। शाहीन ने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की, जिस पर अभिषेक ने समझदारी दिखाते हुए संयम रखा। लेकिन जैसे ही गेंद शॉर्ट या फुल हुई, उन्होंने मौके का फायदा उठाकर शानदार शॉट खेल दिए।"
फहीम की गेंदबाजी कि की आलोचना
पूर्व बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए खासकर फहीम अशरफ की आलोचना की। उन्होंने कहा, "मुझे फहीम की गेंदबाजी बिल्कुल समझ नहीं आई। उन्होंने मिड-ऑफ को ऊपर रखा और ओवर द विकेट से क्रॉस गेंदबाजी की। आजकल हम मैचअप की बात करते हैं और साफ है कि अभिषेक जैसी पिचों पर इस तरह की क्रॉस गेंदबाजी कारगर नहीं हो सकती। ऑफ स्टंप के बाहर पुरानी गेंद डालने पर वह आसानी से शॉट खेल जाते हैं। ऐसी स्थिति में गेंदबाज को चाहिए कि स्टंप के आसपास आए और गेंद को वहीं खत्म करने की कोशिश करे, साथ ही डीप मिडविकेट और स्क्वायर लेग पर फील्डर लगाकर वैरिएशन इस्तेमाल करे। लेकिन फहीम की गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से चौका लग गया। यही अभिषेक की खासियत है, वह नई गेंद के सामने, यहां तक कि 140 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज गेंदबाजों के सामने भी, मौका हाथ से नहीं जाने देते।"
अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की और उसके बाद लगातार आक्रामक खेल दिखाया। बीच में उनका एक कैच छूट गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाएं। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी की दौरान शर्मा ने छह चौकों और पांच छक्के लगाएं।