Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, 10 ओवर में मचाई दी तबाही, आधी टीम भेजा पवेलियन

गुजरात टीम 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे और आखिरी दिन जीत हासिल की। 35 वर्षीय मोहम्मद शमी ने इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले राउंड मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी की थी

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत (Photo Credit: Social Media)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बंगाल की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मजबूत संकेत दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मंगलवार को खेले गए मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ कुल आठ विकेट झटके और बंगाल को 141 रनों से जीत दिलाई। उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

शमी बने सीजन के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज

गुजरात टीम 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे और आखिरी दिन जीत हासिल की। 35 वर्षीय मोहम्मद शमी ने इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले राउंड मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी की थी। उस मैच में उन्होंने सात विकेट झटके थे, जिससे बंगाल ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। अब तक खेले गए दो मैचों में शमी ने कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रदर्शन के साथ वह इस सीजन में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ जम्मू-कश्मीर के औकिब नबी डार (17 विकेट) और सर्विसेज के अर्जुन शर्मा (16 विकेट) हैं।

उन्हें और क्रिकेट खेलने की जरूरत”

मोहम्मद शमी फिलहाल भारतीय चयन समिति की नजर से बाहर हैं। चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि शमी ने पिछले कुछ समय में पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के चल रहे व्हाइट-बॉल दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। जब अगरकर से ऑस्ट्रेलिया वनडे और T20I सीरीज़ की घोषणा के दौरान शमी की स्थिति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह उनके बारे में कोई नई जानकारी नहीं दे सकते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शमी को चयन के लिए और मैच खेलने की ज़रूरत है, ताकि वे लय और फिटनेस दोनों साबित कर सकें।


इस पर मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “उन्हें (अजीत अगरकर) जो कहना है कहने दो। आपने मेरी गेंदबाजी देखी है सबकुछ आपकी आंखों के सामने है।”दिलचस्प बात यह है कि इस बयानबाज़ी के कुछ ही दिनों बाद, चयन समिति के सदस्य आरपी सिंह, जो हाल ही में अगरकर की अगुवाई वाले पैनल में शामिल हुए हैं, रणजी ट्रॉफी में बंगाल और गुजरात के बीच खेले गए मैच के दौरान शमी से मिले।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।