India vs Pakistan : एशिया कप में भारत से मिली हार को पाकिस्तान नहीं पचा पा रहा है। रविवार को हुए इस टी-20 मैच ने भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। हार के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बीच मैदान बेइज्जती का सामना भी करना पड़ा। बता दें कि मैच समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इस घटना के बाद पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बड़ा फैसला लिया है और अपने ही डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
पीसीबी ने लिया ये एक्शन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप 2025 में भारत से सात विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट के डायरेक्टर उस्मान वहला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयरमैन मोहसिन नकवी की अगुवाई वाले बोर्ड का मानना है कि वाहला ने मैच के दौरान हाथ मिलाने से जुड़े विवाद पर समय रहते कदम नहीं उठाया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
भारतीय टीम ने नहीं मिलाया था हाथ
मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कुछ देर रुके रहे, लेकिन भारतीय टीम ने अपना ड्रेसिंग रूम बंद कर लिया। पीसीबी का कहना है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान ही सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को हाथ न मिलाने की हिदायत दी थी। बोर्ड ने आईसीसी से उनकी शिकायत की है और मांग की है कि उन्हें 2025 एशिया कप से पूरी तरह हटाया जाए। पीसीबी का आरोप है कि पाइक्रॉफ्ट ने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
इस बात पर भड़का है पाकिस्तान
रिपोर्टों के मुताबिक, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी की अगुवाई में की गई आंतरिक जांच में पाया गया कि उस्मान वाहला हाथ मिलाने के विवाद को ठीक से नहीं संभाल पाए। बोर्ड का मानना था कि उन्हें मैच शुरू होने से पहले ही यह मुद्दा उठाना चाहिए था ताकि पाकिस्तान का पक्ष सुरक्षित रहे। वाहला पिछले दो साल से इस पद पर हैं और पाकिस्तान सुपर लीग के अध्यक्ष भी हैं। इस बीच, कप्तान सलमान आगा ने मैच के बाद की प्रस्तुति में शामिल होने से मना कर दिया। मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने से उनकी टीम निराश हुई और आगा का यह रवैया उसी घटना के असर की वजह से था।
पीसीबी ने हाथ मिलाने के विवाद पर पहले ही कई बयान दिए हैं और खबरों के मुताबिक, अगर आईसीसी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो पाकिस्तान यूएई के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने से भी इनकार कर सकता है। अगर पाकिस्तान बहिष्कार करता है, तो यूएई को वॉकओवर के तहत सीधे दो अंक मिलेंगे। ऐसी स्थिति में, यदि यूएई सोमवार को ओमान को भी हरा देता है, तो उसके कुल चार अंक हो जाएंगे जबकि पाकिस्तान के पास केवल दो अंक रहेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।