MS Dhoni Team India New Coach: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके संन्यास लिए हुए 5 साल से अधिक समय हो गया है। हालांकि, धोनी अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।
MS धोनी ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी तीनों ICC ट्रॉफी जिताई है। धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीनो ICC ट्रॉफी जीती है। कहा जा रहा है कि एमएस धोनी IPL से भी जल्द ही संन्यास ले लेंगे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि धोनी अब भारतीय टीम का कोच बनने पर विचार करेंगे। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा इसे लेकर बड़ा दावा किया है।
मौजूद कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोचिंग भूमिकाओं पर अपने विचार शेयर किए हैं। चोपड़ा ने बताया हाल के दिनों में ज्यादातर लोग दो महीने के समय के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना पसंद करते हैं । लेकिन धोनी शायद इस विकल्प पर विचार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि एमएस धोनी कोचिंग पद क्यों नहीं अपना सकते।
एमएस धोनी ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में काम किया था। मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने अलग-अलग रिजल्ट दिखाए हैं। वर्तमान में धोनी किसी भी कोचिंग पद के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना खेल करियर जारी रखे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि एमएस धोनी भविष्य में कोच बनने के बारे में शायद न सोचें। चोपड़ा ने बताया कि कोचिंग में बहुत समय लगता है। धोनी ने अपनी जिंदगी और आईपीएल करियर के बीच जिस तरह संतुलन बनाया है। उसे देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि वह भारतीय टीम के कोच बनने के बारे में सोचेंगे।
चोपड़ा ने एक यूट्यूब वीडियो में धोनी के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बनने की संभावना पर कहा, "यह एक बड़ी बात है। मुझे नहीं लगता कि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी है। कोचिंग एक मुश्किल काम है। कोचिंग आपको उतना ही व्यस्त रखती है जितना आप खेलते समय रखते थे। और कभी-कभी उससे भी ज्यादा...आपका एक परिवार है। आप कहते हैं कि आपने पूरी जिंदगी यही काम किया है। आपने अपनी जिंदगी एक सूटकेस में गुजारी है और अब आप वह काम नहीं करना चाहते।"
इस दौरान उन्होंने आगे कहा, "यही वजह है कि बहुत सारे खिलाड़ी कोचिंग में नहीं आते और अगर आते भी हैं तो सिर्फ दो महीने का आईपीएल कार्यकाल में...। हालांकि, अगर आप पूर्णकालिक भारतीय मुख्य कोच बन जाते हैं, तो यह साल में 10 महीने की प्रतिबद्धता होती है।"
आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि अगर धोनी भारतीय क्रिकेट में योगदान देना चाहते हैं तो वे कोचिंग पर विचार कर सकते हैं। धोनी ने चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नेतृत्व किया था।