एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था जिससे पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई थी। वहीं हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी सदस्य से हाथ नहीं मिलाया। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार (28 दिसंबर) को कहा कि पाकिस्तान की टीमें भारत के खिलाफ किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगी, चाहे सामने वाली टीम का रवैया कैसा भी क्यों न हो। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने बताया कि शहबाज शरीफ ने उनसे क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की सलाह दी है। हालांकि, नकवी ने साफ किया कि अगर भारत की टीम किसी तरह की नीति अपनाती है, जैसे हाथ न मिलाना, तो पाकिस्तान की टीम भी उसी तरह जवाब देगी।
भारत की 'नो हैंडशेक' नीति से बिफरे मोहसिन नकवी
नकवी ने कहा कि खेल के मैदान पर पाकिस्तान की टीम आत्मसम्मान के साथ उतरेगी और किसी भी तरह के व्यवहार का जवाब बराबरी के स्तर पर दिया जाएगा। मोहसिन नकवी की यह प्रतिक्रिया अंडर-19 एशिया कप फाइनल के बाद आई है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इससे पहले सितंबर–अक्टूबर में हुए सीनियर टूर्नामेंट के दौरान जो तनाव देखने को मिला था। उस समय भारतीय टीम की ओर से हाथ न मिलाने की विवादित नीति की शुरुआत हुई थी।
दोनों टीमों में देखने को मिली थी तकरार
फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तकरार देखने को मिली। इसमें स्लेजिंग हुई और कुछ खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भी भेजा गया। कुल मिलाकर मैच का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। लाहौर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने कहा कि उनका रुख पहले जैसा ही है। उन्होंने बताया कि शहबाज शरीफ ने खुद उन्हें दो बार कहा है कि इन मामलों में राजनीति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। नकवी ने साफ कहा कि शुरू से ही उनका मानना रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि उस दिन सरफराज अहमद ने भी बताया था कि मैदान पर किस तरह का व्यवहार देखने को मिला था और माहौल कैसा था। नकवी के मुताबिक, उसी अनुभव के आधार पर उनकी बातें सामने आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सामने वाली टीम हाथ नहीं मिलाना चाहती, तो पाकिस्तान की तरफ से भी ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके मुताबिक, भारत के साथ जो भी होगा, वह बराबरी के स्तर पर होगा। नकवी ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि एक पक्ष कुछ करे और दूसरा चुपचाप पीछे हट जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी यही रवैया अपनाया जाएगा और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।