इस समय भारत में जहां IPL 2025 का रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसपर पूरी दुनिया की नजर है तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट अपने खेल-खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि अपने अनोखे गिफ्ट्स के लिए सुर्खियां बटोर रही है। यहां प्लेयर ऑफ द मैच को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को कराची किंग्स फ्रैंचाइजी ने हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया।
विंस ने लगाया था शानदार शतक
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में जेम्स विंस ने कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ यादगार जीत दिलाई। कराची की टीम ने 235 रनों के विशाल लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेम्स विंस, जिन्होंने मात्र 43 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन
विंस को उनके मैच जिताने वाले प्रदर्शन के लिए 'रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। खास बात यह रही कि पुरस्कार के रूप में उन्हें एक हेयर ड्रायर मिला। कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विंस का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह यह अनोखा इनाम प्राप्त करते दिख रहे हैं। बाद में जेम्स विंस ने इस पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह रही, होटल ड्रायर से एक प्यारा अपग्रेड!" उनकी यह पोस्ट फैन्स को भी खूब पसंद आई।
इस अनोखे पुरस्कार ने सोशल मीडिया पर हंसी और मज़ाक का सिलसिला शुरू कर दिया। फैंस ने हेयर ड्रायर जैसे अनोखे इनाम को लेकर तरह-तरह की मजेदार कमेंट कीं। कुछ लोगों ने क्रिकेट में मिलने वाले इनाम से इसकी तुलना करते हुए हैरानी जताई, जबकि कुछ ने मजाक में कहा कि PSL खुद को प्रमोट कर रहा है या फिर पाकिस्तान की छवि को हल्का कर रहा है।
बता दें कि इस मैच में जेम्स विंस की शानदार पारी सबसे बड़ा आकर्षण रही। कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पावरप्ले के दौरान ही दो विकेट गिर गए थे। ऐसे में विंस ने टीम को संभाला और खुशदिल शाह के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी की। खुशदिल ने भी 60 रन बनाए और दोनों ने मिलकर सिर्फ 68 गेंदों में 142 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को जीत की ओर बढ़ने में बड़ी मदद मिली।
इस जीत के साथ कराची किंग्स ने अपने नए कप्तान डेविड वार्नर की अगुवाई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शानदार शुरुआत की। दूसरी तरफ, मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवरों में 234 रन बनाकर एक मजबूत लक्ष्य खड़ा किया था। वहीम जेम्स विंस के तूफानी शतक और उन्हें मिले अनोखे हेयर ड्रायर इनाम ने इस मुकाबले को सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में ला दिया।