Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को 30 अक्टूबर, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल को चोट लग गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनर प्रतिका रावल 2025 महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।
रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक पाइंट्स मिला। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।
बांग्लादेश के साथ मैच के दौरान 21वें ओवर में जब शर्मिन अख्तर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को मिडविकेट की ओर मारा। प्रतिका रावल गेंद रोकने के लिए तेजी से दौड़ीं, लेकिन आउटफील्ड में पैर टर्फ में फंस गया और बुरी तरह मुड़ गया। चोट लगने के बाद वह काफी दर्द में दिखीं। चोट लगने के बाद टीम का फिजियो तुरंत मैदान पर आए। थोड़ी देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। प्रतिका लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गईं। सेमीफाइनल में अभी दो दिन से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन लगता है कि प्रतिका को पूरी तरह ठीक होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच के दौरान शुरुआती जांच के बाद अभी तक कोई नई जानकारी नहीं दी है। अगर रावल टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है, क्योंकि टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड में किसी भी ओपनर का बैकअप खिलाड़ी शामिल नहीं है। रिप्लेसमेंट सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के लिए मिल सकता है जो टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर भारत रावल की जगह किसी और खिलाड़ी को सेमीफाइनल के लिए शामिल करना चाहता है, तो उसे फाइनल के लिए भी रावल को बाहर करना होगा।
प्रतिका की जगह कौन करेगा ओपनिंग
प्रतिका रावल अब तक टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने छह पारियों में 308 रन बनाए हैं, जो स्मृति मंधाना से सिर्फ एक रन कम है। उनके नाम एक अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज है। वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल है की स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कौन करेगा। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने ऑलराउंडर अमनजोत कौर को ओपनिंग के लिए भेजा था। वहीं स्मृति के साथ हरलीन देओल भी ओपनिंग कर सकती है।