RCB Victory Parade: IPL का खिताब जीतकर RCB आज बैंगलोर पहुंची। 18 साल से जीत का इंतजार कर रहे फैंस ने इस मौके को खास बनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। लेकिन किसे पता था कि ये जीत का जश्न कई लोगों के लिए मातम में बदल जाएगा। प्रशासन ने करीब 2 लाख लोगों के स्टेडियम की ओर आने की संभावना जताई थी लेकिन वहां करीब 6 लाख लोग पहुंच गए और पूरी व्यवस्था चरमरा गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। साथ ही 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग घुस गए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रवेश के लिए कई गेट बनाए गए थे, लेकिन अफरातफरी उस वक्त मच गई जब सारी भीड़ एक ही गेट पर आ गई। पुलिस और स्टेडियम प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की नहीं सुन रहे थे। कई तो दीवारें फांदकर अंदर घुसते नजर आए। एक अधिकारी ने बताया, 'लोग किसी भी कीमत पर अंदर जाना चाहते थे। उन्होंने न गेट देखा, न गार्ड। बस आगे बढ़ते रहे।' स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं, जिससे भगदड़ मच गई।
चीख-पुकार में बदला जश्न का माहौल
स्टेडियम के बाहर का माहौल बिल्कुल जश्न जैसा था। लाखों लोग ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे। हालांकि जैसे ही भीड़ बढ़ना शुरू हुई पूरा नजारा ही बदल गया। सभी लोग एक साथ आगे बढ़ने लगे और भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस की चेतावनियों को नजरंदाज करते हुए लोग बैरिकेड्स पर चढ़ते हुए स्टेडियम की तरफ टूट पड़े।
'घटना की जानकारी नहीं': IPL चेयरमैन अरुण धूमल
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ की घटना पर कहा कि IPL मैनेजमेंट को बैंगलोर में किसी भी तरह के जीत के जश्न समारोह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने सीएनएन-न्यूज18 से कहा कि आईपीएल मैनेजमेंट की टीम ने इस घटना के बारे में आरसीबी प्रबंधन से बात की है।