Credit Cards

RCB vs SRH Pitch Report: नंबर-1 बनने उतरेगी आरसीबी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

RCB vs SRH Pitch Report : दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला था पर बेंगलुरु के खराब मौसम को देखते हुए इस मैच को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला 23 मई को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी इस मैच में हैदराबाद को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाना चाहेगी

अपडेटेड May 23, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
RCB vs SRH Pitch Report : नंबर वन बनने उतरेगी आरसीबी

RCB vs SRH Pitch Report : IPL 2025 में अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। प्लेऑफ के लिए चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर गई हैं। प्लेऑफ से पहले अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की लड़ाई है। वहीं 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला था पर बेंगलुरु के खराब मौसम को देखते हुए इस मैच को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला 23 मई को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

हैदराबाद की टीम पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी इस मैच में हैदराबाद को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RCB या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि RCB और SRH के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो हैदराबद और बेंगलुरु के बीच 25 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो हैदराबद की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 25 मैचों में से 11 बार RCB विनर रही है, जबकि 13 मैच में SRH की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना रिजल्ट के रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो RCB का हाईएस्ट स्कोर 262 और SRH का हाईएस्ट स्कोर 264 रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो RCB का 68 और SRH का लोएस्ट स्कोर 125 रहा है।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

SRH की संभावित प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, अथर्व तायडे और जीशान अंसारी शामिल हो सकते हैं। इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर

हैदराबाद की ओर अभिशेक शर्मा एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी अथर्व तायडे उनका साथ देने आएंगे। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

अथर्व तायडे (बैट्समैन)

अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)

ईशान किशन (बैट्समैन)

हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)

नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)

अनिकेत वर्मा (ऑलराउंडर)

कामिंडू मेंडिस (ऑलराउंडर)

हर्षल पटेल (बॉलर)

पैट कमिंस (बॉलर)

जयदेव उनादकट (बॉलर)

जीशान अंसारी (बॉलर)

अब जान लेते है RCB की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में देवदत्त पडिक्कल या रसिख सलाम खेल सकते हैं।

IPL 2025 के पिछले मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली, जैकब बेथेल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCB जितेश शर्मा को भेज सकती है।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

विराट कोहली (बैट्समैन)

जैकब बेथेल (बैट्समैन)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

टिम डेविड (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

रोमारियो शेफर्ड (ऑल राउंडर)

भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी की कुल 9 पिचे हैं। ऐसे में लाल मिट्टी की पिच पर उछाल और गति मिलती है। जबकि काली मिट्टी की पिच धीमी होती है, जिससे अधिक टर्न मिलता है। ऐसे में यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में यहां की पिच काफी बदली है। पिछले कुछ सीजन में यहां रन बहुत ज्यादा नहीं बनते थे पर इस सीजन में यहां काफी रन बने हैं। इकाना में खेले गए पिछले मैच की ही बात करें तो हैदराबाद की टीम ने 200 रन बड़े आसानी से चेज कर लिया था।  पिछले मैच की तरह आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस मैच में भी बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है।

इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 19 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 11 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार नहीं निभाता है।

कैसा रहेगा मौसम

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 23 मई को होने वाले IPL के इस 65वें मैच के दौरान लखनऊ में बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। 23 मई को लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।