Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई थी। पंत अभी अपनी पैर की चोट से उबर रहे हैं। क्रिकेटर को अब चलने में दिक्कत नहीं हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत आज 15 सितंबर को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने दाहिने पैर की चोट की जांच और रिहैब के लिए पहुंचेंगे। उन्हें यह चोट जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी थी।
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, "पंत का सोमवार को बेंगलुरु जाकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में जांच कराने का फैसला अचानक लिया गया। एजेंसी ने यह भी बताया कि उनके दाहिने पैर का प्लास्टर हटा दिया गया है और अब वह बिना लंगड़ाए आसानी से चल रहे हैं।"
रिपोर्ट के मुताबिक, "सीओई की मेडिकल टीम मंगलवार को ऋषभ पंत के दाहिने पैर की जांच करेगी। इस जांच के नतीजे से उनकी रिहैब योजना और उसकी गति तय होगी, साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर भी फैसला किया जा सकेगा।" हालांकि, अगर वह समय पर पूरी तरह फिट नहीं हो पाए, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल या एन. जगदीशन को दी जा सकती है। ये दोनों टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में और 10 से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद रिवर्स स्वीप खेलते समय पैर पर चोट लग गई थी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। बाद की जांच में उनकी पांचवीं मेटाटार्सल हड्डी टूटने की जानकारी दी गई। पंत ने इसके बावजूद अगले दिन वह मूनबूट पहनकर मैदान पर उतरे और बहादुरी से बल्लेबाजी करते हुए 54 अहम रन बनाए। उस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली।