Rohit Sharma: 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा? वनडे में अपने फ्यूचर को लेकर हिटमैन ने कही ये बड़ी बात

Rohit Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। 2025 में वह पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने। हाल ही में एक इवेंट में रोहित ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी बात की

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
इसी प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा पहली बार वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे

Rohit Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से रिटायमेंट ले चुके हैं। रोहित अब वनडे मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा इस समय दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। 38 साल के इस मुंबई के खिलाड़ी ने 2025 में भारत के लिए खेले गए सभी 14 वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें रोहित ने दो शतक और चार अर्धशतक लगाकर कुल 650 रन बनाए। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसी प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा पहली बार वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे। हाल ही में एक इवेंट में रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बात की है।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा के करियर को लेकर कई सवाल थे। वहीं वनडे टीम कमान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को दे दी गई है। रोहित शर्मा इस हफ्ते विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे।

रोहित ने क्या कहा


गुरुग्राम में एक कार्यक्रम बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “मेरी लाइफ भी कुछ ऐसी ही रही है। शुरुआत करना बहुत मुश्किल था, लेकिन जब एक बार मुझे मोमेंटम मिल गई और मैं प्लेन में बैठ गया, तो प्लेन ने जो एल्टीट्यूड पकड़ा है, वह अभी तक नीचे नहीं आया है। मुझे लगता है कि यही मायने रखता है, और मैं नहीं चाहता कि वह प्लेन अब इतनी जल्दी लैंड करे। मुझे अभी तक ऊपर रहना है।”

 

View this post on Instagram

A post shared by R✨ (@264__ro)

मोमेंटम में बने रहना जरुरी

रोहित शर्मा ने आगे कहा, "हम सब जानते हैं, मुझे यकीन है कि सबने ट्रैवल किया होगा। जब कोई प्लेन 35,000–40,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचता है, तो आपको अच्छा और रिलैक्स महसूस होता है, हम आराम से खाते हैं, सोते हैं। जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है। एक बार जब आप मोमेंटम और स्थिरता पा लेते हैं, तो मुझे लगता है कि आपका बने रहना जरूरी है। लैंडिंग भी जरूरी है, लेकिन यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कब लैंड चाहते हैं।”

IND vs PAK U19 Final: फाइनल में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे, पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से दी मात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।