IND vs SA: गुवाहाटी में नहीं खेले गिल तो कौन होगा रिप्लेसमेंट? आकाश चोपड़ा ने बताया

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बताया गिल की जगह दूसरे टेस्ट मैच में कौन खेल सकता है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस है

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। बता दें पहले टेस्ट के दूसरे दिन उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहली पारी में रिटायर हर्ट हो गए थे।

गिल दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे टीम के साथ गुवाहाटी तो पहुंचेंगे, लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के मुताबिक गिल की जगह कौन खेल सकता है।

गायकवाड़ को करना चाहिए शामिल


अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में नहीं उतर पाते, तो टीम में उनकी जगह साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऐसी स्थिति में सेलेक्टर्स को रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करने पर भी गंभीरता से सोचना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “क्या रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए? आप सोच रहे होंगे कि टीम तो पहले ही घोषित हो चुकी है और किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है, तो बदलाव कैसे होगा? दरअसल, शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन वे दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब भी सवाल बना हुआ है।”

बेहतरीन फॉर्म में हैं गायकवाड़

उन्होंने आगे कहा, “अगर गिल उपलब्ध नहीं होते, तो किसी न किसी को तो उनकी जगह खेलना ही होगा। साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल दोनों ही लेफ्ट-हैंडर हैं और पहले से ही आपकी प्लेइंग इलेवन में छह बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं। क्या आप सात लेफ्ट-हैंडर्स के साथ उतरना चाहेंगे? शायद टीम इस बैलेंस को बदलना चाहेगी।” आकाश चोपड़ा का मानना है कि रुतुराज गायकवाड़ इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा, “रुतुराज इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे भारत A के लिए लिमिटेड ओवरों में लगातार रन बना रहे हैं। समझ नहीं आता कि जब भारत A रेड-बॉल क्रिकेट खेलती है, तब उन्हें मौका क्यों नहीं मिलता। लेकिन जहां भी वे खेल रहे हैं, चाहे रणजी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, हर जगह लगातार रन ही बना रहे हैं।”

गायकवाड़ को टीम में शामिल करना चाहिए

उन्होंने आगे कहा, “रुतुराज मिडिल ऑर्डर में भी अच्छे से बल्लेबाज़ी कर लेते हैं और तकनीकी रूप से बहुत मजबूत दिखते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बने हैं। यही वह मैदान भी है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शतक लगाया था। इसलिए मेरा मानना है कि अगर शुभमन गिल नहीं खेल पाते, तो रुतुराज को सीधे टीम में शामिल करने पर जरूर विचार होना चाहिए।”

गायकवाड़ का प्रदर्शन

रुतुराज गायकवाड़ ने भले ही अभी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू न किया हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सीजन में उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से तीन रणजी मैचों की चार पारियों में 91, 55*, 116 और 36* जैसे बेहतरीन स्कोर बनाए हैं। हाल ही में राजकोट में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ भारत A के लिए खेले गए दो अनौपचारिक वनडे मैचों में भी उन्होंने काफी असरदार पारियां खेलीं—पहले मैच में 117 रन और दूसरे में 68* रन बनाए। उन्हें दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।