Credit Cards

Jasprit Bumrah: 'बायो-बबल' में संजना गणेशन को जसप्रीत बुमराह ने कैसे किया प्रपोज? बताई पूरी कहानी

जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्होंने किस तरह से संजना गणेशन को प्रपोज किया था। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, यह उस समय की बात है जब कोविड के चलते हर टीम बायो-बबल में थी। संजना उस समय केकेआर के साथ थीं और मैं मुंबई इंडियंस की टीम में था। अच्छी बात ये थी कि दोनों टीमें अबू धाबी में थीं

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
संजना कमरे में आईं तो बुमराह उन्हें बार-बार बालकनी में चलने को कह रहे थे

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। पहले टेस्ट मैच में पांच विकेटों के साथ कमाल की गेंदबाजी करने वाले बुमराह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तरह उनकी लव स्टोरी भी कमाल की है। बता दें जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने यूएई में साल 2020 में सगाई की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने अपनी सगाई की दिलचस्प कहानी शेयर की है।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ एक इंटरव्यू में बुमराह ने बताया कि उन्होंने किस तरह से संजना गणेशन को प्रपोज किया था।

कोविड में बुमराह ने संजना को किया था प्रपोज


स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा, "यह उस वक्त की बात है जब कोविड के चलते हर टीम बायो-बबल में थी। संजना उस समय केकेआर के साथ थीं और मैं मुंबई इंडियंस की टीम में था। अच्छी बात ये थी कि दोनों टीमें अबू धाबी में थीं। मैंने पहले ही अंगूठी ले ली थी, सोचकर कि शायद टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मौका मिलेगा। बबल की वजह से हम मैदान पर मिलने के अलावा कहीं और नहीं मिल सकते थे।"

बुमराह ने कैसे की तैयारी

बुमराह ने आगे बताया, "वो उस समय बबल के बाहर थीं, तो मुझे लोगों से कहना पड़ा कि देखो मैं अंगूठी लेकर आया हूं, कृपया बबल-टू-बबल ट्रांसफर की व्यवस्था करें।" जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल अधिकारियों से बात कर बबल-टू-बबल ट्रांसफर की अनुमति ली। उन्होंने कहा, "जब उनका ट्रांसफर हुआ और वो आईं तो मैंने सारी तैयारी खुद की। केक भी मैंने खुद रखा, कमरे को सजाया और अंगूठी भी तैयार रखी थी।" जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा बबल-टू-बबल ट्रांसफर की अनुमति मिलने के बाद मैंने फिर अपने कमरे को सजाया और बालकनी में मोमबत्तियां जलाईं।"

बुमराह ने संजना को बालकनी में चलने को कहा

जब संजना कमरे में आईं तो बुमराह उन्हें बार-बार बालकनी में चलने को कह रहे थे, तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। संजना गणेशन ने बताया, "जब मैं कमरे में आई, तो बुमराह बार-बार कह रहे थे, 'बालकनी में चलो।' मैं सोच रही थी कि अभी-अभी तो आई हूं, पहले थोड़ा पानी तो पी लूं। लेकिन वो जोर देकर बोले, 'नहीं, नहीं बालकनी में चलो।'" वहीं बुमराह ने बताया, "मैंने बालकनी में मोमबत्तियां जलाई थीं और वो समुद्र किनारे की ओर थी, इसलिए तेज हवा की वजह से उन्हें जलाए रखना मुश्किल हो रहा था। मैंने काफी मेहनत की उस पल को खास बनाने के लिए।"

संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह ने 2020 में यूएई में हुए आईपीएल के दौरान सगाई की थी, जब कोरोना महामारी का दौर चल रहा था। करीब दो साल की डेटिंग के बाद उन्होंने 2021 में शादी की और 2023 में उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ।

MS Dhoni: अब सिर्फ धोनी ही रहेंगे 'कैप्टन कूल', क्रिकेटर ने उठाया ये बड़ा कदम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।