Rishabh Pant in IPL 2025: 20 मई का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच उसकी प्लेऑफ में इंट्री के लिए महत्वपूर्ण था। हालांकि इस मैच में LSG को हार का सामना करना पड़ा और टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए। वैसे लखनऊ की हार से ज्यादा चर्चा में रहा इस मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन। पंत का बल्ला इस निर्णायक मुकाबले में भी खामोश ही रहा और वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए। पंत के आउट होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी निराश दिखे। IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक पंत का ये प्रदर्शन निश्चित रूप से टीम के साथ-साथ दर्शकों को भी नहीं पच रहा है।
पंत के आउट होते ही संजीव गोयनका उठे और पीछे की तरफ जाते दिखे। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी संजीव गोयनका को निराशा ही हाथ लगी। 12वें मुकाबले में भी पंत फेल ही साबित हुए और गुस्से में गोयनका स्टैन्ड से बाहर चले गए।
IPL 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक ही रहा है। अब तक हुए 12 मैचों में वो सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदे जाने के बाद उनका ये प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए निराश करने वाला है। आईपीएल 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस बार ऋषभ पंत को लाकर बड़ा दांव खेला था। हालांकि उनका ये दांव फुस्स साबित हुआ है।
IPL 2025 की मौजूदा स्थिति के अनुसार, इस सीजन में पंत ने 135 रन बनाए है। अगर उनके बनाए गए रनों की तुलना उनके ऑक्शन में लगी बोली से करें तो फ्रैंचाइजी द्वारा खर्च किए गए प्रति 1 करोड़ रुपये का रिटर्न सिर्फ 5 रन रहा है।