Pratika Rawal: महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लग गया था। चोट लगने की वजह से प्रतिका रावल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। प्रतिका की जगह अब टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। शेफाली वर्मा सेमीफाइनल में भारत के लिए नई ओपनर के रूप में उतर सकती हैं।
महिला आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था
शानदार फॉर्म में थी प्रतिका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की कि शेफाली वर्मा अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाकी मैचों में प्रतिका रावल की जगह खेलेंगी। बता दें प्रतिका रावल इस टूर्नामेंट में चोट से पहले शानदार फॉर्म में थी। प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। प्रतिका को 26 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय टखने की चोट का शिकार हो गई थीं। इस चोट के कारण प्रतिका भारत की रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं।
सोमवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि वह अब आगे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी। शेफाली वर्मा को इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।
कैसे लगी थी प्रतिका को चोट
बांग्लादेश के साथ मैच के दौरान 21वें ओवर में जब शर्मिन अख्तर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को मिडविकेट की ओर मारा। प्रतिका रावल गेंद रोकने के लिए तेजी से दौड़ीं, लेकिन आउटफील्ड में पैर टर्फ में फंस गया और बुरी तरह मुड़ गया। चोट लगने के बाद वह काफी दर्द में दिखीं। चोट लगने के बाद टीम का फिजियो तुरंत मैदान पर आए। थोड़ी देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। प्रतिका लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गईं। प्रतिका को पूरी तरह ठीक होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।