Shreyas Iyer Injury: ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, इंजरी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फिल्डिंग करते समय भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी । हांलाकि अब उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट के अनुसार, “श्रेयस अय्यर की हालत फिलहाल फिलहाल स्थिर बनी हुई है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
Shreyas Iyer Injury: एक कैच लेने के लिए अय्यर ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए छलांग लगा दी थी जिससे वो जमीन पर गिर गए और उनकी बाएं पसली में चोट लग गई

भारतीय मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रेयस अय्यर अब खतरे से बाहर हैं, वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे के दौरान कैच लेते समय घायल हो गए थे। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें ICU से निकाल दिया गया है। क्रिकबज की सोमवार (27 अक्टूबर) की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर, जो इस समय भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान हैं, तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

सामने आई ये जानकारी 


रिपोर्ट के अनुसार, “श्रेयस अय्यर की हालत फिलहाल फिलहाल स्थिर बनी हुई है। BCCI ने टीम के डॉक्टर को उन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं और माना जा रहा है कि 30 वर्षीय अय्यर धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।” रिपोर्ट में आगे बताया गया है, “उनके कुछ स्थानीय दोस्त सिडनी में उनके साथ हैं। वीज़ा की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके परिवार का एक सदस्य मुंबई से सिडनी जा सकता है। हालांकि, वीकेंड होने की वजह से आवेदन में थोड़ी देरी हो गई।”

ऐसे लगी थी चोट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में एलेक्स कैरी ने एक ऊंचा शॉट खेला जो थर्ड मैन की दिशा में गया। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान वे जमीन पर गिर गए और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। दर्द बढ़ने पर टीम के फिजियो कमलेश जैन तुरंत मैदान में आए और अय्यर को बाहर ले गए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार सुबह X पर श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा गया, “श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बाईं निचली पसली में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें जांच के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।” रिपोर्ट में बताया गया है, “स्कैन से पता चला है कि श्रेयस अय्यर की स्प्लीन (तिल्ली) में चोट लगी है। उनका इलाज जारी है, वे फिलहाल स्थिर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर सिडनी में श्रेयस के साथ रहेंगे ताकि उनकी रोजाना की रिकवरी की निगरानी की जा सके।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।