Shreyas Iyer: '22 साल की उम्र से कर रहा कप्तानी...' आईपीएल फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने अब कही ये बड़ी बात

Shreyas Iyer: आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो अब तक के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को उनके पहले फाइनल में पहुंचाया, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए। हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेल रहे श्रेयस अय्यर ने अपने कप्तानी के एक्सपीरिएंस शेयर किया

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने अपने कप्तानी के एक्सपीरिएंस को शेयर किया

रॉयल चैलजर्स बैगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। आरसीबी की ये पहली ट्रॉफी है। वहीं आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के कप्तानी की काफी तारीफ हुई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक का सफर किया, हालांकि वह टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए। लेकिन अय्यर ने लगातार शानदार प्रदर्शन के जरिए अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पहले 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जिताई, जो टीम का तीसरा खिताब था।

इसके बाद 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें श्रेयस अय्यर को इंग्लैड के खिलाफ होने वाले टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। हाल ही में टी20 मुंबई लीग खेल रहे श्रेयस अय्यर ने अपने कप्तानी के एक्सपीरिएंस शेयर किया।

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा


मुंबई के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इन दिनों टी20 मुंबई लीग में सोबो मुंबई फाल्कंस की कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया और इस दौरान कप्तानी को लेकर अपने एक्सपीरिएंस शेयर किया। अय्यर ने कहा, “कप्तानी से जिम्मेदारी और समझदारी बढ़ती है। जब आप टीम के लीडर होते हैं, तो हर मुश्किल वक्त में आपसे ही उम्मीद की जाती है कि आप बेहतर फैसला लें और टीम की मदद करें। टीम को अगर कोई चुनौती मिलती है, तो सबसे पहले नजर कप्तान पर ही जाती है।”

22 साल से कप्तानी कर रहा

अय्यर ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास काफी एक्सपीरिएंस है क्योंकि मैं 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं। मैं मैदान पर लीड करने के हर पल का मजा लेता हूं और उसे पूरे दिल से अपनाता हूं।" श्रेयस अय्यर ने बताया, “मैं जितना हो सके उतना फोकस करने की कोशिश करता हूं और पूरी तरह से मौजूदा पल में रहने की कोशिश करता हूं। माहौल और भीड़ का जोश भी मुझे ऊर्जा देता है।” अय्यर ने आगे कहा, "ड्रेसिंग रूम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं पहले से जानता हूं। कुछ के साथ मैंने स्कूल, कॉलेज और क्लब क्रिकेट भी खेला है। पुराने दोस्तों के साथ दोबारा खेलना अच्छा अनुभव है।" बता दें सोबो मुंबई फाल्कंस की टीम अब सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को मुकाबला खेलेगी।

आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान

आईपीएल में अय्यर ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो अब तक के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को उनके पहले फाइनल में पहुंचाया, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया और 2025 में पंजाब किंग्स को उपविजेता तक ले गए। उनकी कप्तानी में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया की जर्सी में फिर कब दिखेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जान लें तारीख

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2025 9:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।