Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं दोनों देशों के बीच 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के होम ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। वहीं तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान का एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। लंदन में हाल ही में हुए एक चैरिटी इवेंट के दौरान शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शुभमन मुस्कुराते हुए सारा के सामने बैठे हैं।
इस फोटो के सामने आते ही फैंस के बीच इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
इस तस्वीर की हो रही काफी चर्चा
बता दें कि मंगलवार को युवराज सिंह ने अपने YouWeCan फाउंडेशन के लिए एक खास डिनर का आयोजन किया, जिसका मकसद कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और इलाज के लिए फंड जुटाना था। इस कार्यक्रम में भारतीय टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल थे। साथ ही, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस मौके पर नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर डिनर की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो में दिखाई दीं।
हालांकि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की कोई साथ में तस्वीर सामने नहीं आई, लेकिन एक ही फ्रेम में नजर आने वाली उनकी वायरल फोटो ने फिर से उनके रिश्ते की चर्चा शुरू कर दी है। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट और मीम्स बना दिए। किसी ने उनकी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दिया, तो कोई इस जोड़ी को लेकर अपनी खुशी जताने लगा।
रिलेशनशिप पर गिल ने कही थी ये बात
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिश्ते की खबरें तब सामने आई थीं जब सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत लोगों की नजरों में आई। हालांकि बाद में जब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, तो इन बातों पर विराम लग गया और लोगों ने माना कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है। शुभमन गिल ने अप्रैल में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि क्रिकेट को प्राथमिकता देने की वजह से वह पिछले तीन साल से सिंगल हैं। दूसरी ओर, सारा तेंदुलकर का नाम कुछ समय के लिए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से भी जोड़ा गया था। हालांकि शुभमन और सारा ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी सार्वजनिक नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में वायरल हुई तस्वीर ने एक बार फिर दोनों को चर्चा में ला दिया है।